केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से साल 2026 से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस नीति को अंतिम रूप जल्द दे दिया जाएगा. सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण फरवरी से मार्च तक चलेगा. जबकि दूसरा चरण मई में आयोजित होगा. इन दोनों ही एग्जाम परीक्षाओं में पूरा सिलेबस शामिल रहेगा. आइए जानते हैं इससे क्या बदलाव होंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2026 से CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को दो मौकों में से एक चुनने का ऑप्शन मिलेगा. पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी और दूसरी मई में आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स के पास दोनों ही एग्जाम में बैठने का ऑप्शन भी रहेगा, जिससे उन्हें अपने अंकों में सुधार करने का मौका मिलेगा. फिलहाल CBSE की तरफ से इस नई प्रणाली के नियमों का ड्राफ्ट जारी किया गया है और 9 मार्च तक बोर्ड ने सुझाव मांगे हैं.
कब-कब होगी परीक्षा?
बोर्ड की तरफ से आयोजित परीक्षा कब होंगी, छात्रों के बीच ये एक बड़ा सवाल है. बताते चलें कि पहली परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 6 मार्च 2026 तक होगा. जबकि दूसरी परीक्षा 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित की जाएगी.
सिलेबस में क्या होगा?
एक बड़ा सवाल छात्रों के मन में ये भी है कि परीक्षा का सिलेबस कैसे होगा. तो हम आपको क्लियर कर दें कि दोनों ही पूरी पाठ्यपुस्तकों और सिलेबस के आधार पर होंगी. जबकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं की परीक्षा एक ही दिन होगी.
कहां होगा एग्जाम सेंटर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहली और दूसरी दोनों ही परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर सामान ही रहेगा.
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव में क्या है अंतर, किसकी कितनी होती है पॉवर?
क्या है छात्रों के लिए नया?
अगर छात्र पहली परीक्षा के अंकों से खुश नहीं हैं, तो वे मई में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं. जो छात्र पहले प्रयास में अच्छे अंक लाएंगे, वे दूसरी परीक्षा में उन विषयों को छोड़ सकते हैं. छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम होगा और उन्हें अपनी तैयारी सुधारने का मौका मिलेगा. फाइनल मार्कशीट में दोनों परीक्षाओं में से जो अधिक अंक होंगे, वे जोड़े जाएंगे.
यह भी पढ़ें- पैरा मेडिकल में करियर बनाने के लिए ये हैं टॉप-10 कॉलेज, सीट से लेकर फीस तक जानें हर बात
कब जारी होगी फाइनल मार्कशीट
प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट पूरे साल में सिर्फ एक बार होगा. अलग से दो मार्कशीट नहीं दी जाएंगी. अंतिम मार्कशीट केवल मई परीक्षा के बाद जारी होगी. अगर छात्र दोनों परीक्षाएं देते हैं, तो उनके बेहतर अंक फाइनल मार्कशीट में जोड़े जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 2026 से बदल जाएगा CBSE बोर्ड का एग्जाम सिस्टम, साल में दो बार होगी 10वीं की परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI