सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह में समाप्त हो चुकी है. अब लाखों परीक्षार्थीयों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सोशल मीडिया और कई सारी वेबसाइट्स पर ये कयास लगाए गए थे कि CBSE 20 अप्रैल को बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इंतजार की घड़ियां और ज्यादा बढ़ गईं. आज हम आपको बताएंगे कि सीबीएसई अपने नतीजे जारी करने में और कितने दिन का समय लेगा और कब तक इसके जारी होने की संभावनाएं हैं.
कब जारी होंगे नतीजे?
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में आने की पूरी संभावनाएं हैं. आपको इसके लिए पिछले कुछ सालों की तारीखों पर गौर करना होगा जो इस तरह से हैं. हालांकि नतीजे घोषित कब होंगे, किस दिन होंगे ये जानने के लिए आपको पूरी तरह से सीबीएसई की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज से जुड़े रहना होगा.
ये है पिछले तीन सालों का ट्रेंड!
2022 में परीक्षाएं 26 अप्रैल को खत्म हुई थी और नतीजे 22 जुलाई को जारी किए गए थे. इसके अलावा साल 2023 में परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म हुई थीं तो वहीं नतीजे 12 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे. इसके अलावा अगर 2024 और 2025 की बात करें तो क्रमश: 2 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त हुईं और 13 मई को नतीजे जारी हुए. तो वहीं इस साल 4 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त हुई हैं तो अंदाजन नतीजों की तारीख मई के दूसरे हफ्ते में पड़ सकती है.
नतीजे जारी होने के बाद आप उन्हें इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं.
https://cbseresults.nic.in
https://results.cbse.nic.in
https://cbse.gov.in
DigiLocker (मार्कशीट के लिए)
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड टॉपर अनुष्का ने जेईई मेन में भी मारी बाजी, शिक्षा मंत्री ने खुद फोन करके कही यह बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI