Chahatt Khanna On Compromise In Industry: फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत तक कास्टिंग काउच का जाल फैला हुआ है. कई एक्ट्रेसेस ने कई बार चकाचौंध से भरी इस दुनिया के काले राज का पर्दाफाश भी किया है. वहीं अब एक और अभिनेत्री ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर ऐसा दावा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. चलिए जानते हैं आखिर ये एक्ट्रेस कौन हैं और इन्होंने क्या कहा है.
चाहत खन्ना ने खोली साउथ इंडस्ट्री की पोल
बता दे कि ये अभिनेत्री चाहत खन्ना हैं. चाहत ने पहले भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डार्क साइड पर खुलकर चर्चा की है. हाल ही में, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ स्टार ने हाउटरफ्लाई से बात करते हुए खुलासा किया कि साउथ में कॉन्ट्रेक्ट में हमेशा कॉम्प्रोमाइज करने की बात लिखी होती है. एक्ट्रेस ने कहा, “आपको समझौता करना पड़ता है. देखिए, जब आप अपना करियर शुरू करते हैं, तो हर कोई नए लोगों के पीछे पड़ जाता है क्योंकि उन्हें पता होता है कि वे भोले हैं, उन्हें कुछ नहीं पता., लेकिन जब आप एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाते हैं जहां आपका कुछ नाम, कुछ पहचान होती है, तो निश्चित रूप से उस समय ऐसा होता था.
वे कहते थे, ‘अम्मा कॉम्प्रोमाइज’,’ ऐसा हर जगह होता है, साउथ में भी और वे इसके बारे में बहुत खुले हैं. लेकिन जितने खुले हैं, उतने ही महिलाओं के लिए रिस्पेक्ट भी रखते हैं.”
कॉन्ट्रैक्ट मे लिखा होता है कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा
चाहत खन्ना ने आगे कहा, “यहां भी यही होता है. बस यहां ये खुले तौर पर नहीं कहा जाता. वे इसे सीधे नहीं कहते, वे इसे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखते. मैं ऐसे लोगों से मिली हूं जो कॉन्ट्रेक्ट में ‘कॉम्प्रोमाइज’ शामिल करते हैं, कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि आपको स्पॉट बॉय को छोड़कर हीरो, निर्देशक, निर्माता बेसिकली हर किसी के साथ कॉम्प्रोमाइमज करना होगा. इसलिए हां, मैंने ये कहानियां सुनी हैं, उन्हें होते देखा है. लेकिन कभी कोई मेरे पास नहीं आया और मुझ पर अटैक नहीं किया, या ऐसा कुछ नहीं किया जिसके बारे में मुझे 10 साल बाद बात करनी पड़े.”
चाहत एक्टिंग करियर
बता दें कि चाहत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो हीरो: भक्ति ही शक्ति है से की थी. बाद में वह कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन और काजल जैसे फेमस सीरियल में नजर आईं.हालाँकि, वह बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा कपूर और कुबूल है में निदा का किरदार निभाने के बाद मशहूर हुईं. टीवी शो के अलावा उन्होंने थैंक यू, 7½ फेरे: मोर दैन ए वेडिंग, प्रस्थानम और यात्री जैसी फिल्मों में भी काम किया है.