Champions trophy 2025: बीते दिन न्यूजीलैंड और भारत के साथ हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने बंपर जीत दर्ज की है. भारत को ट्रॉफी के साथ-साथ करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिली है. 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा था और इस ऐतिहासिक जीत पर टीम को 20 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भले ही हार गई हो, लेकिन उसको निराश होकर नहीं लौटना पड़ा है. हारने के बाद भी उनको एक बड़ी रकम मिली है. लेकिन ये 20 करोड़ रुपये टीम इंडिया में किस तरीके से बंटेंगे, आइए आपको बताते हैं.
हारने वाली टीम को भी मिला पैसा
रविवार को खेल गए मैच में भारत ने खिताब जीतने पर 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम भी जीती है. ये तकरीबन 2.24 मिलियन डॉलर्स हैं. वहीं न्यूजीलैंड को हार के बाद भी मोटी रकम मिली है. उसे 1.12 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली है, जो कि भारतीय रुपयों में करीब 9.74 करोड़ रुपये है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ये दोनों टीम भी मैच में हारी थीं. इन दोनों देशों को 4.87 करोड़ रुपये अलग-अलग दिए गए हैं. अब सवाल ये है कि टीम इंडिया में 20 करोड़ का बंटवारा किस तरीके से होगा.
2024 टी-20 में कैसे हुआ था प्राइज मनी का बंटवारा
जुलाई 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर वापस आई थी तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी थी. वानखेड़े स्टेडियम में इसका चेक खिलाड़ियों को दिया गया था, जिसके बाद से ये चर्चा रही कि आखिर इस रकम को खिलाड़ियों के बीच किस अनुपात में बांटा जाएगा. आखिर हेड कोच, स्पोर्ट्स स्टाफ को कितनी रकम मिलेगी. रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी को 5-5 करोड़ रुपये मिले. बीसीसीआई ने 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़ की रकम दी थी, जिनमें रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद शामिल थे.
इस बार भी ऐसे ही बांटे जाएंगे पैसे?
इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ को 2.5 करोड़, इसके अलावा बैटिंग कोच, बॉलींग कोच और फिल्डिंग कोच को भी 2.5 करोड़ रुपये मिले. बैकरूम स्टाफ मेंबर्स को 2-2 करोड़ मिले. इस दौरान टीम के करीब 36 लोगों में ये पैसा बंटा था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली 20 करोड़ रुपये की इनाम राशि का बंटवारा भी कुछ इसी तरीके से होगा. टीम के हर मेंबर के हिस्से में कुछ न कुछ मोटी रकम जरूर आएगी.