नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिट्रोएन इंडिया ने आज (10 अप्रैल) भारतीय बाजार में अपने लाइनअप में शामिल बेसॉल्ट, एयरक्रॉस और C3 के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने तीनों कारों को ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन थीम के साथ पेश किया है। तीनों कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं।
बेसॉल्ट और एयरक्रॉस के डार्क एडिशन टॉप मॉडल मैक्स पर बेस्ड हैं, वहीं C3 का डार्क एडिशन भी टॉप वैरिएंट शाइन पर बेस्ड है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 14.27 लाख रुपए तक जाती है। डार्क एडिशन रेगुलर मॉडल से 23 हजार रुपए तक महंगे है। इनकी लिमिटेड यूनिट बेची जाएगी।

डिजाइन: पर्ल नेरा ब्लैक एक्सटीरियर के साथ क्रोम एलिमेंट्स बेसॉल्ट, C3 और एयरक्रॉस डार्क एडिशन को फुल ब्लैक एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है, जिसे पर्ल नेरा ब्लैक नाम दिया गया है। सभी क्रोम एलिमेंट्स जैसे बैजिंग, ग्रिल और बॉडी इनसर्ट आदि पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे शानदार लुक दे रहे हैं। इसमें डार्क एडिशन बैजिंग भी दी गई है।
केबिन में भी कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिनमें नई मेट्रोपोलिटन ब्लैक लेदरेट रेप्ड सीटें और लेदरेट रेप्ड इंस्ट्रूमेंट पेनल शामिल है। इन मॉडल्स में डैशबोर्ड और सीट पर रेड स्टिचिंग और सिट्रोएन लोगो भी दिया गया है।

सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे SUV डार्क एडिशन का एक्सटीरियर डिजाइन।

सिट्रोएन एयरक्रॉस SUV डार्क एडिशन का एक्सटीरियर डिजाइन।

सिट्रोएन C3 डार्क एडिशन का एक्सटीरियर डिजाइन।
फीचर: 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा बेसॉल्ट, C3 और एयरक्रॉस के ब्लैक एडिशन में कोई नए फीचर शामिल नहीं किए गए हैं। तीनों मॉडल में कॉमन फीचर में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रिमोट कीलेस एंट्री और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।
सेफ्टी के लिए बेसॉल्ट, C3 और एयरक्रॉस के डार्क एडिशन में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

तीनों कारों में एक ही तरह का इंटीरियर ले-आउट दिया गया है।
परफॉर्मेंस: 1.2 लीटर का पेट्रोल और टर्बो इंजन परफॉर्मेंस के लिए सिट्रोएन C3, एयरक्रॉस और बेसाल्ट में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82hp और 115Nm जनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 110hp और 190Nm का टार्क जनरेट करता है।
माइलेज
- बेसाल्ट: 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बेसाल्ट में 18kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, टर्बो इंजन में 6-स्पीड MT के साथ 19.5kmpl और 6-स्पीड AT के साथ 18.7kmpl का माइलेज मिलेगा।
- एयरक्रॉस: इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.5kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 17.6kmpl की माइलेज मिलता है। वहीं, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 18.5kmpl का माइलेज मिलता है।
- C3: इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 19.3kmpl और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 18.3kmpl (मैनुअल) या 17.5kmpl (ऑटोमैटिक) की माइलेज मिलती है।