Tuesday, November 19, 2024
HomeTechnologyCreta के टक्कर देने वाली इस SUV की बुकिंग 15 सितंबर से...

Creta के टक्कर देने वाली इस SUV की बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी, ये सारे मिलेंगे फीचर जान ले|

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमतों को ऐलान अगले महीने यानी अक्टूबर में होने की सम्भावना जताई जा रही है लेकिन इससे पहले ही कंपनी इसके लिए बुकिंग शुरू करने वाली है.

Citroen C3 Aircross Booking Update:

आगामी Citroen C3 Aircross के लिए बुकिंग विंडो 15 सितंबर, 2023 को खुलने वाली है. हालांकि, कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमतों का ऐलान अक्टूबर में किया जा सकता है. सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, सी3 हैचबैक और ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैच के बाद अब भारत में इस फ्रांसीसी कंपनी का यह चौथा मॉडल है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से रहने वाला है.

Citroen C3 Aircross का इंजन

Citroen की नई C3 एयरक्रॉस को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लाया गया है. हालांकि, इसे सिंगल मैक्स ट्रिम में ही उपलब्ध कराया जा सकता है.  लाइनअप में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 110bhp और 190Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. माइलेज की बात करें यह 18.5kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. यह माइलेज आंकड़ा हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से ज्यादा है.

Citroen C3 Aircross के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Citroen C3 Aircross में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें कनेक्टेड कार टेक, की-लेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी यूनिट और ड्राइवर की सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट मिल जाता है. इसके अलावा भी कई फीचर्स मिलते हैं. 

स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक

Citroen C3 Aircross में स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक के तौर पर डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया जाता है.

कीमत

मार्केट में मौजूद मजबूत दावेदारी रखने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी से भिड़ने के लिए कंपनी को प्राइसिंग बहुत सोच-समझकर रखनी होगी. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular