इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitr.res.in पर जाकर 19 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस भर्ती अभियान से जुड़ी डिटेल्स.

इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल दस पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना जरूरी है.

उम्मीदवारों की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फ्री है.

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iitr.res.in पर जाएं. फिर होम पेज पर Recruitment सेक्शन में क्लिक करें. इसके बाद सम्बंधित भर्ती एड के आगे Click to Apply पर क्लिक करें. फिर डिटेल्स भर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
Published at : 25 Feb 2025 08:56 PM (IST)