Delhi Security: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार (28 फरवरी) को दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, राज्य गृहमंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और गृह मंत्रालय के सीनियर अधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली पुलिस और नई सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना था.
बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते अपराध और सुरक्षा खतरों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. अमित शाह ने राजधानी की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार के सहयोग से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की.
जम्मू-कश्मीर की कानून-व्यवस्था पर पहले भी हुई थी बैठक
इससे पहले 18 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की कानून-व्यवस्था को लेकर भी एक अहम बैठक की थी. इसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहे. इस बैठक में “ट्रायल इन एब्सेंटिया” यानी गैर-मौजूद अभियुक्तों पर मुकदमा चलाने जैसे प्रावधानों को लागू करने और नए आपराधिक कानूनों को अप्रैल 2025 तक पूरी तरह लागू करने पर चर्चा हुई.
नए आपराधिक कानूनों को लागू करने पर जोर
गृह मंत्रालय ने नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में अहम फैसले लिए. इनमें तीन प्रमुख अधिनियम शामिल हैं:
- भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 – ये भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह लेगा.
- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 – ये दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की जगह लागू होगा.
- भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 – ये भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) की जगह लेगा.
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इन नए कानूनों के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कानून-व्यवस्था को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए तकनीक के व्यापक इस्तेमाल पर भी जोर दिया ताकि अपराधों पर तेजी से कार्रवाई की जा सके और न्याय प्रणाली को और मजबूत बनाया जा सके.
गृह मंत्री अमित शाह से मिली दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि गृह मंत्रालय में शुक्रवार (28 फरवरी) को राजधानी के अलग-अलग मुद्दों पर अहम बैठक हुई. इस बैठक में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि अब हर महीने ऐसी बैठक आयोजित की जाएगी जिससे दिल्लीवासियों को पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.