दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में गणित को अनिवार्य बनाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. अब वे छात्र भी इस कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे, जिन्होंने 12वीं में गणित विषय नहीं पढ़ा है. इस फैसले के कारण काफी छात्रों के लिए बीकॉम ऑनर्स के दरवाजे फिर से खुल गए हैं, जो पहले गणित न होने के कारण इस कोर्स में दाखिला नहीं ले सकते थे.
इस फैसले का हुआ था विरोध
जानकारी के मुताबिक, डीयू ने पहले यह नियम लागू किया था कि बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं में गणित या एप्लाइड गणित पढ़ना जरूरी होगा. इस निर्णय के बाद छात्रों और अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया, क्योंकि इससे उन छात्रों के करियर ऑप्शन सीमित हो गए थे, जो गणित के बिना कॉमर्स स्ट्रीम में पढ़ाई कर रहे थे. इस फैसले से हजारों छात्रों को नुकसान हो सकता था, जिससे विद्यार्थी संगठनों और शिक्षाविदों ने इसे बदलने की मांग की.
डीयू ने नियमों में किया बदलाव
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अब नए नियम लागू किए हैं, जिससे बिना गणित पढ़े भी बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश लेना संभव हो गया है. अब छात्र सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) में दो अलग-अलग विषय संयोजनों में से किसी एक के साथ परीक्षा दे सकते हैं.
ऐसा रह सकता है पहला कॉम्बिनेशन
- कोई एक भाषा (जैसे हिंदी, अंग्रेजी)
- गणित या एप्लाइड गणित
- सूची बी1 में से कोई दो अन्य विषय
ऐसा बन सकता है दूसरा कॉम्बिनेशन
- कोई एक भाषा
- अकाउंटेंसी या बुक कीपिंग
- सूची बी1 में से कोई दो अन्य विषय
ऐसे छात्रों को होगा काफी फायदा
बता दें कि इस बदलाव से उन छात्रों को फायदा होगा, जिन्होंने 12वीं में गणित नहीं पढ़ा, लेकिन वे अकाउंटेंसी या अन्य संबंधित विषयों में अच्छे हैं. छात्रों और शिक्षकों ने इस फैसले का स्वागत किया है. उनका मानना है कि यह निर्णय शिक्षा को अधिक समावेशी और लचीला बनाएगा. कई छात्रों को बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा, जो पहले गणित की अनिवार्यता के कारण इस कोर्स से वंचित हो सकते थे. दिल्ली विश्वविद्यालय का यह कदम उन छात्रों के लिए राहत भरा है, जो गणित के बिना भी कॉमर्स क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. इस कदम के बाद छात्र पसंदीदा कोर्स चुन पाएंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी का UG इंफर्मेशन बुलेटिन लॉन्च, किए गए दो बड़े बदलाव, एडमिशन लेने से पहले जान लीजिए नए नियम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI