- Hindi News
- No fake news
- Did Asaduddin Owaisi Look Dejected During The Discussion On The Waqf (Amendment) Bill? Know The Truth Of The Viral Video
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि संसद में ओवैसी हताश बैठे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो संसद में वक्फ (संशोधन) बिल पास होने के दौरान का है। इस वीडियो को X पर वक्फ (संशोधन) बिल से जोड़कर कई यूजर्स ने शेयर किया।
- एक यूजर ने लिखा- देखो आज संसद में ओवैसी साहब अकेला महसूस कर रहे है, ऐसा लग रहा है कि उनके दिल टुकड़ों में बिखर रहा हो। #WaqfBoard #RejectWaqfBill (अर्काइव)
- इसी दावे और कैप्शन के साथ कई अन्य यूजर ने भी ये वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)
- परवेज शाह नाम के एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- देखो आज संसद में ओवैसी साहब अकेला महसूस कर रहे है,ऐसा लग रहा है कि उनके दिल टुकड़ों में बिखर रहा हो, मुसलमानों अपना नेता चुनो नहीं अभी वक्फ बोर्ड खोया और भी कुछ खो सकते हो। (अर्काइव)
वायरल वीडियो का सच…
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें इस क्लिप से जुड़ा 8 मिनट 40 सेकेंड का वीडियो संसद टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला।
चैनल पर मौजूद वीडियो में 4 मिनट 32 सेकेंड पर वायरल वीडियो क्लिप देखा जा सकता है। जहां सांसद पप्पू यादव के भाषण के दौरान असदुद्दीन ओवैसी चश्मा उतारकर हाथों से अपना चेहरा पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वक्फ (संशोधन) बिल का नहीं बल्कि वित्त 2024 लोकसभा में चर्चा वित्त (संख्या 2) विधेयक पर चर्चा के दौरान का है। वहीं, ये वीडियो भी संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त 2024 को अपलोड हुआ था।

संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।
पड़ताल के दौरान वक्फ (संशोधन) बिल पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाषण का वीडियो हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला। संसद में ओवैसी वक्फ (संशोधन) बिल पर विरोध जताते हुए नजर आए।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वायरल वीडियो वक्फ (संशोधन) बिल का नहीं बल्कि 2024 वित्त (संख्या 2) विधेयक का है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050