Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था, तबसे ही दुनिया के सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ था. इस बीच ट्रंप ने बुधवार (9 अप्रैल 2025) को टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने चीन को छोड़कर 75 से ज्यादा देशों को बड़ी राहत दी है. ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर तत्काल प्रभाव से 125 फीसदी टैरिफ लगाने की भी घोषणा की है.
चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर बताया कि चीन ने दुनिया के बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया, जिसकी वजह से अमेरिका चीन पर लगाए गए 104 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहा है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि चीन को अब यह एहसास होगा के अमेरिका अन्य देशों को लूटने का दौर अब और नहीं चल सकता.
75 से अधिक देशों को ट्रंप ने दी राहत
डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 75 से अधिक देशों के लिए 90 दिनों की टैरिफ में छूट देने की भी घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर से व्यापार और मुद्रा हेरफेर (Currency Manipulation) जैसे मुद्दों पर बातचीत शुरू की है. इन देशों के साथ व्यापार पर अगले 90 दिनों तक सिर्फ 10 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा.
चीन ने लगाया था 84% टैरिफ
अमेरिका ने एक दिन पहले (8 अप्रैल 2025) चीन पर 104 फीसदी का टैरिफ लगाया था, जिसकी चीन ने उसी के लहजे में जवाब भी दिया. चीन ने भी बुधवार (9 अप्रैल) को अमेरिका पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ये अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से अमेरिकी सामानों पर लागू होंगे. चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने भी अमेरिका को जवाब देते हुए 12 अमेरिकी संस्थाओं को अपनी एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है.