DRI-Coast Guard Operation: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) और भारतीय तटरक्षक (ICG) ने जॉइंट ऑपेरशन में मालदीव की ओर जा रहे एक जहाज से 30 किलो हशीश ऑयल जब्त किया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 33 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये ऑपेरशन शुक्रवार (8 मार्च 2025) को चलाया गया था, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मालदीव जा रहा था जहाज
डीआरआई को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि एक टग-बोट (छोटा जहाज) एक बड़े बार्ज (बड़े प्लेटफार्मनुमा जहाज) को खींचते हुए मालदीव जा रहा है. डीआरआई को पता चला था कि तूतीकोरिन में सक्रिय एक गिरोह ने समुद्र में यात्रा के दौरान हशीश ऑयल की खेप इस जहाज पर लोड की थी.
इसमें जहाज के एक क्रू मेंबर की मदद ली गई थी. सूचना के आधार पर डीआरआई ने भारतीय तटरक्षक बल से मदद मांगी. कोस्ट गार्ड ने 5 मार्च 2025 को कन्याकुमारी तट के पास इस जहाज को समुद्र में ही रोक लिया और इसे 7 मार्च को तूतीकोरिन न्यू पोर्ट तक लाया गया.
तलाशा के दौरान बरामद हुए हशीश ऑयल
इस दौरान ड्रग्स की खेप रखने वाले व्यक्ति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा जहाज के क्रू मेंबर को भी पकड़ा गया, जिसने इस गिरोह को जहाज की लोकेशन बताई थी. जहाज की गहन तलाशी ली गई तो दो बैग बरामद हुए. इनमें 29 पैकेट थे, जिनपर खाद्य पदार्थों के नाम छपे थे. जब इनकी जांच की गई, तो इसमें काले रंग का गाढ़ा पेस्ट जैसा पदार्थ मिला. फील्ड टेस्टिंग किट से जांच करने पर इसकी पुष्टि हशीश ऑयल के रूप में हुई.
इस कार्रवाई में कुल 29.954 किलोग्राम हशीश ऑयल जब्त किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 32.94 करोड़ रुपये के आसपास है. इसे NDPS अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया. तीनों आरोपियों को 8 मार्च 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : ‘ट्रंप ने टैरिफ को घर-घर फैला दिया’, अमेरिका से चल रहे खींचातानी के बीच जयराम रमेश ने क्यों किया अंबेडकर का जिक्र