Ekta Kapoor New Romantic Show: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. शिवांगी जोशी का शो में हर्षद से सास और दामाद वाला रिश्ता था. शिवांगी ये रिश्ता क्या कहलाता है में सेकंड जेनरेशन में रोल प्ले किया था. वहीं हर्षद ने तीसरी जेनरेशन में लीड किरदार निभाया था. दोनों ने शो में साथ में काम नहीं किया था. लेकिन अब दोनों एकता कपूर के नए शो में साथ नजर आने वाले हैं.
कब शुरू होगा बहारें?
शिवांगी जोशी और हर्षद को एकता कपूर के रोमांटिक ड्रामा ‘बहारें’ में देखा जाएगा. हालांकि, शो को लेकर अभी ऑफिशियल कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फैंस इस जोड़ी को साथ में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, मेकर्स शो को IPL 2025 के खत्म होने के बाद लाने की प्लानिंग कर रहे थे. अब खबरें हैं कि शो मई के आखिर में या जून में शुरू होगा. IPL 2025 21 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 25 मई को खत्म हो रहे हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि शो सोनी टीवी पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा. उस वक्त तक सेलिब्रिटी मास्टर शेफ खत्म हो जाएगा और बहारे इस शो की जगह लेगा. ऐसी भी खबरें हैं कि शिवांगी और हर्षद जल्द ही प्रोमो के लिए शूट शुरू करेंगे.
बता दें कि पहले एकता कपूर इस शो के लिए ये है मोहब्बतें फेम एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को कास्ट करने का प्लान कर रहे थी. लेकिन फिर उन्होंने प्लान बदलकर प्रणाली राठौड़ को कंसीडर किया. लेकिन अब फाइनली शिवांगी जोशी इस शो के लिए फाइनल हो गई हैं. मेकर्स शो को बड़े लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बाजीगर के सेट पर हुई थी खूब मस्ती, को-स्टार दलीप ताहिल ने अनसीन फोटो शेयर कर याद किया किस्सा