दोस्तो आज की दुनिया Electronic Media के नए तौर से गुजर रही है। भारत में भी Electronic Media पिछले 15-20 वर्षों से घर घर में पहुंच गए है। हर एक क्षेत्र में इसका अपना एक अस्तित्व बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 80 % परिवारों के पास अपने टेलीविजन सेट है। मेट्रो शहरों में रहने वाले दो तिहाई लोगो के पास अपने घरों में केवल कनेक्शन लगा रखे है। आज के समय में जनसंचार माध्यमों का प्रमुख माध्यम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन चुका है और इसका सबसे बड़ा माध्यम स्मार्ट फोन है क्योंकि सब कुछ आज कल लोग अपने स्मार्ट फोन की मदद से आसानी से एसेस कर सकते है ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्या है
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से किसी जानकारी का आदान प्रदान करना या कम्युनिकेशन करना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कहलाता है। सरल शब्दों मे कहे तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वह माध्यम है जिसके द्वारा हमे घर बेठे Digitally सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उदाहरण – टीवी, रेडियो, कंप्युटर और मोबाइल फोन अदि।
Electronic Media सरलता से अपने दर्शको और श्रोताओं तक सरल भाषा में दिल और दिमाग में पहुंच रहा है। कोई भी खबर हो तुरंत दर्शको तक बहुत सरल भाषा में पहुंचा दी जाती है।
Types ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
टेलीविजन
रेडियो
इंटरनेट
स्मार्टफोन
ईमेल
सोशल मीडिया
टेलीविजन
आप लोगों ने देखा ही होगा की आज के समय में सबसे ज्यादा समय लोग टेलीविजन यानी टीवी देख कर ही समय बिताते हैं। टेलीविजन भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ही आता है। टेलीविजन आजकल का एंटरटेनिंग का एक जरिया बन गया है जिसमें तरह-तरह के चैनल दिखाए जाते हैं। जैसे समाचार, सिनेमा, सीरियल, बच्चों के लिए मनोरंजन कार्टून चैनल, खाना पकाना, यात्रा चैनल और डिस्कवरी आदि।
स्मार्टफोन और इंटरनेट
आज के समय में हर दूसरे इंसान के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिलता ही है। वही इंटरनेट की सुविधा होने से स्मार्टफोन की इंपोर्टेंस और भी ज्यादा बढ़ गई है। बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए, बड़े अपने कामों के लिए वहीं घर की महिलाएं अपने टाइम पास के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती हैं। स्मार्टफोंस और इंटरनेट दोनों ही सबकी जिंदगी में काफी अहम भूमि निभा रहा है।
रेडियो
जब लोगों के पास पहले स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे तो वह रेडियो का इस्तेमाल करते थे। रेडियो की मदद से उन्हें रोजाना देश में क्या चल रहा है और साथ ही में तरह-तरह के गाने सुनने को मिलते थे। अब के समय में भी कुछ व्यक्तियों के पास रेडियो होगा। परंतु ज्यादा टेलीविजन और इंटरनेट के आने से रेडियो के इस्तेमाल की मात्रा काफी घट गई है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इतना पसंद क्यों किया जाता है?
इलेक्ट्रोनिक मीडिया की मदद से लोग अपने खाली समय में भी Bore नहीं होते हैं। साथी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हम कुछ भी देख सकते हैं सुन सकते हैं साथ में पढ़ भी सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के पास 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मौजूद होता है आप अपने स्मार्टफोन टीवी या फिर रेडियो आदि के माध्यम से कुछ ही देरी में सारी खबरें जान सकते हैं।
यूजर्स वीडियो देखकर ऑडियो सुनकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर्यावरण को खराब नहीं करती है साथ ही है एक पेपरलेस मीडिया भी है। अगर आपने कुछ भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मदद से पोस्ट या अपलोड किया है तो उसके बाद भी आप उसे बदल सकते हैं चाहे वह कोई फोटो हो वीडियो हो या कोई लेख।
Electronic Media के फायदे
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले कुछ वर्षों में इसमें कभी तेजी से Growth हुई है। लोगो का इसके प्रति रुचि भी बढ़ी है इसका प्रभाव आधुनिक समाज में देखने को मिलता है चाहे Fashion का प्रचलन हो या आधुनिक गीत का प्रचार प्रसार हर जगह मीडिया कि महत्पूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में गायिका रानू मंडल एक उदाहरण है जिन्हें फर्श से Electronic Media ने बॉलीवुड की स्टार गायिका के रूप में आसमान पर पहुंचा दिया है इसके अलावा कुछ फायदे इस प्रकार है।
Electronic Media के माध्यम से कोई भी न्यूज काफी कम समय मे लोगों तक पहुंच जाती जेसे टीवी न्यूज चैनल, ऑनलाइन यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।
आसानी से दिन दुनिया की खबर मिल जाती है, ऑनलाइन इन्टरनेट की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने की जानकारी ले सकती हो।
Electronic Media के नुकसान
लालच में आकर कभी-कभी गलत जानकारियां लोगों तक पहुंचाते हैं जो कि समाज में ज़हर घोलने का कार्य करती है पिछले कुछ वर्षों में व्यवसायिक लाभ के कारण विशेष समाचारों को प्राथमिकता देने की घटनाओं में भी तेजी से वृद्धि हुई है इसके फलस्वरूप इनकी विश्वसनीयता पर भी प्रश्न उठने शुरू हो गए हैं ।
भारत में अधिकतर समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनलों का स्वामित्व किसी बड़े उद्यमी घराने के पास होता है जनहित एवं देशहित से अधिक इन्हें अपने उद्यमों के हितों की चिंता रहती है इस प्रकार की पत्रकारिता किसी भी देश के लिए घातक हो सकती है ऐसी पत्रकारिता पर भी देश को लगाम लगाना जरूरी है इसके अलावा कुछ और नुकसान इस प्रकार है।
यह भी पढ़े – http://Facebook पर Affiliate मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं पैसा! ^(https://blogwire.in/goto/http://Facebook पर Affiliate मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं पैसा!)
Facebook पर Affiliate मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं पैसा!
http://Phone Update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है ^(https://blogwire.in/goto/http://Phone Update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है)