Important days in April 2025: अप्रैल साल का चौथा महीना होता है. यह बसंत और गर्मी के बीच का समय होता है,जिसमें देश के कुछ हिस्सों में गर्मी पड़ती है तो कुछ हिस्सों में हल्की सी सर्दी रहती है. चलिए जानते हैं इस महीने में पड़ने वाले इंपॉर्टेंट डे के बारे में…
01 अप्रैल – ओडिशा डे- ओडिशा डे, अप्रैल महीने के पहले दिन आता है. इसे उत्कल दिवस भी कहते हैं. इस दिन उड़ीसा ब्रिटिश भारत में एक अलग राज्य बना. 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे भी मनाया जाता है.
02 अप्रैल – वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे अप्रैल महीने के दूसरे दिन वर्ल्ड ऑटिज्म डे मनाया जाता है. इस दिन ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर के बारे में जागरूक किया जाता है.
04 अप्रैल – इंटरनेशनल डे फॉर माइन अवेयरनेस- हर साल चार अप्रैल को इंटरनेशनली माइन अवेयरनेस डे मनाया जाता है.
05 अप्रैल – नेशनल मैरीटाइम डे- भारत में हर साल अप्रैल महीने के पांचवें दिन मैरीटाइम डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य शिपिंग उद्योग, समुद्री व्यापार और समुद्री सुरक्षा के प्रति जागरूक करना होता है.
06 अप्रैल – इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलेपमेंट एंड पीस- छह अप्रैल को हर साल स्पोर्ट्स के डेवलेपमेंट एंड पीस के लिए इस दिन सेलिब्रेट किया जाता है.
07 अप्रैल – वर्ल्ड हेल्थ डे- किसी भी इंसान के लिए उसका स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति होती है. इसीलिए हर साल अप्रैल महीने के सातवें दिन पूरे दुनियाभर में हेल्थ डे मनाया जाता है.
10 अप्रैल – वर्ल्ड होम्योपैथी डे- हर साल 10 अप्रैल को वर्ल्ड होम्योपैथी डे मनाया जाता है. यह दिन डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
11 अप्रैल – नेशनल सेफ मदरहुड डे- नेशनल सेफ मादरहुड डे, हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन भारत में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
13 अप्रैल – जलियांवाला बाग हत्याकांड एनिवर्सरी – 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में जालियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था. यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे भयावह घटनाओं में से एक है.
14 अप्रैल – अंबेडकर जयंती- हर साल 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाया जाता है. इस दिन भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था.
17 अप्रैल – वर्ल्ड हीमोफीलिया डे- पूरे दुनियाभर में हर साल 17 अप्रैल को वर्ल्ड हीमोफीलिया डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य हीमोफीलिया और अन्य रक्त विकारों के प्रति जागरूक करना है.
18 अप्रैल – वर्ल्ड हेरिटेज डे- वर्ल्ड हेरिटेज डे, हर साल 18 अप्रैल को मनाया जाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस भी कहा जाता है.
19 अप्रैल – वर्ल्ड लीवर डे- वर्ल्ड लीवर डे के दिन लीवर से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
21 अप्रैल – सिविल सर्विसेज डे- हर साल 21 अप्रैल को सिविल सर्विसेज डे मनाया जाता है.
22 अप्रैल – अर्थ डे- हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
23 अप्रैल – वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे- पूरे विश्वभर में हर साल 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे मनाया जाता है. इस दिन पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना, लेखकों और उनकी कृतियों को सम्मान करना होता है.
24 अप्रैल – नेशनल पंचायती राज डे- भारत में हर साल 24 अप्रैल को नेशनल पंचायती राज डे मनाया जाता है. इस दिन स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाना और पंचायतों के महत्व को उजागर करना है.
25 अप्रैल – वर्ल्ड मलेरिया डे- दुनियाभर में हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया डे मनाया जाता है. इस दिन मलेरिया के लक्षणों, बचाव और सुरक्षा के बारे में अवगत कराया जाता है.
26 अप्रैल – वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डे- हर साल 26 अप्रैल पूरे दुनिया में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डे मनाया जाता है. इस दिन बौद्धिक संपदा के महत्व और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है.
28 अप्रैल – वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क- हर साल 28 अप्रैल को वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क मनाया जाता है. इस दिन मनाने का उद्देश्य काम करने वाले लोगों के लिए एक सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करना है.
29 अप्रैल – इंटरनेशनल डांस डे- हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे मनाया जाता है.