गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज, 27 मार्च 2025 को कक्षा 12वीं (एचएसएससी) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर शाम 5 बजे के बाद अपने नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट को यहां बताए गए आसान तरीके के जरिए भी देख सकते हैं.
गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल साइंस स्ट्रीम सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही. आंकड़ों के मुताबिक, साइंस स्ट्रीम से कुल 6,086 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 2,660 लड़के और 3,426 लड़कियां थीं. इसके अलावा, आर्ट्स स्ट्रीम से 4,068 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें 1,241 लड़के और 2,827 लड़कियां थीं. कॉमर्स स्ट्रीम में भी बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए, जहां 2,814 लड़के और 2,271 लड़कियां परीक्षा में उतरीं. वहीं, वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 2,447 छात्र शामिल हुए, जिनमें 1,747 लड़के और 700 लड़कियां थीं. कुल मिलाकर, गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा में सभी स्ट्रीम्स के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें साइंस स्ट्रीम सबसे आगे रही.
पिछले सालों का ऐसा रहा ट्रेंड
गोवा बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2024 में 85% छात्र पास हुए. इस साल 17,511 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,884 छात्रों को सफलता मिली. अगर पिछले सालों के रिजल्ट पर नजर डालें, तो 2023 में पासिंग प्रतिशत 95.46% रहा था, जबकि 2022 में यह 92.66% था. 2021 में रिकॉर्ड 99.40% छात्र पास हुए थे, जो अब तक का सबसे ज्यादा रहा. वहीं, 2020 में पास प्रतिशत 89.27% और 2019 में 89.59% था.
इस तरह चेक कर सकते हैं नतीजे
- गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाएं.
- होमपेज पर “HSSC Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद, आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें.
- अंत में छात्र रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: कुवैत में 50 हजार सैलरी भारत में हो जाएगी इतनी! जानकर नहीं होगा यकीन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI