Good Bad Ugly Box Office Collection Day 4: तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. ‘गुड बैड अग्ली’ को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और अब फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है.
‘गुड बैड अग्ली’ तमिल और तेलुगु में पर्दे पर आई है. सैकनिल्क के मुताबिक ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.25 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन अजित कुमार की फिल्म ने 15 करोड़ और तीसरे दिन 19.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं अब ‘गुड बैड अग्ली’ के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
‘गुड बैड अग्ली’ के चौथे दिन का कलेक्शन
‘गुड बैड अग्ली’ ने चौथे दिन भारत में अब तक (शाम 7 बजे तक) 13.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अजित कुमार स्टारर इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 77.66 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. बता दें कि ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से टकराई है. कलेक्शन के मामले में अजित कुमार की फिल्म ‘जाट’ को पहले दिन से ही मात दे रही है. जहां ‘गुड बैड अग्ली’ ने चार दिन में अब तक 77.66 करोड़ कमाए हैं तो वहीं ‘जाट’ ने महज 35.68 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है.
‘गुड बैड अग्ली’: डायरेक्टर और स्टार कास्ट
अधिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं. वहीं तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वारियर, टीनू आनंद, जैकी श्रॉफ, सुनील वर्मा और सयाजी शिंदे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: इन फिल्मों के नाम पर मचा बवाल तो मेकर्स को बदलना पड़ा टाइटल, लिस्ट में शामिल दीपिका पादुकोण की 3 मूवीज