Good Bad Ugly Box Office Collection Day 5: अजित कुमार स्टारर तमिल एक्शन कॉमेडी ‘गुड बैड अग्ली’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी और इसने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शानदार ओपनिंग करने के बाद इस फिल्म ने वीकेंड पर भी खूब कमाई की और वीकडेज में भी ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘गुड बैड अग्ली’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. 29.25 करोड़ रुपये के घरेलू नेट कलेक्शन के साथ, ‘गुड बैड अग्ली’ ने अजीत कुमार की 2022 की एक्शन थ्रिलर वलीमाई के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 15 करोड़, तीसरे दिन 19.75 करोड़ और चौथे दिन 22.3 करोड़ की कमाई की.वहीं अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- इंड्रस्ट्री ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, अपने पांचवें दिन, अजीत कुमार की फिल्म ने भारत में 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘गुड बैड अग्ली’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 101.30 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गुड बैड अग्ली’ ने जाट को फिर छोड़ा पीछे
बता दें कि ‘गुड बैड अग्ली’ का बॉक्स ऑफिस पर 10 अप्रैल को सनी देओल की जाट के साथ क्लैश हुआ था. जहां सनी देओल की फिल्म 5 दिन में 47.75 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. वहीं ‘गुड बैड अग्ली’ ने जाट से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर ली है. अजीत कुमार की फिल्म जिस रफ्तार से कारोबार कर रही है उसे देखते हुए तो इसके जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
‘गुड बैड अग्ली’ स्टार कास्ट
‘गुड बैड अग्ली’ में अजित कुमार के अलावा तृषआ कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टीनू आनंद और रघु राम भी सहायक भूमिकाओं में हैं, जबकि जैकी श्रॉफ, सिमरन, रेडिन किंग्सले, शाइन टॉम चाको, राहुल देव, उषा उत्थुप, योगी बाबू और सयाजी शिंदे कैमियो में हैं. आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक सेवानिवृत्त गैंगस्टर एके उर्फ़ रेड ड्रैगन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सुपरस्टार अजित ने निभाया है, जो अपने बेटे को गलत तरीके से गिरफ़्तार किए जाने पर अपने हिंसक तरीकों पर वापस चला जाता है.