Good Bad Ugly Box Office Collection Day 5: अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ दर्शकों का दिल जीत रही है. 10 अप्रैल को पर्दे पर आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया है. ‘गुड बैड अग्ली’ हर रोज करोड़ों का बिजनेस कर रही है और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म की पांच दिनों की कमाई के साथ ही अजित कुमार ने अपनी फिल्म ‘विदामुर्याची’ को शिकस्त दे दी है.
सैकनिल्क के मुताबिक ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 29.25 करोड़ रुपए की धांसू ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ और तीसरे दिन 19.75 करोड़ रुपए कमाए थे. चौथे दिन फिल्म को संडे का फायदा मिला और इसने 22 करोड़ रुपए छापे. अब ‘गुड बैड अग्ली’ के पांचवें दिन का शुरुआती कलेक्शन सामने आ गया है जिसके बाद फिल्म 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है.
2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म बनी
‘गुड बैड अग्ली’ ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक (शाम 7 बजे तक) 9.13 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 95.13 करोड़ रुपए हो गया है. इस शानदार कलेक्शन के साथ अब ‘गुड बैड अग्ली’ ने अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया है. ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इससे पहले ये खिताब अजित कुमार की ही फिल्म ‘विदामुर्याची’ के नाम था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
‘ड्रैगन’ को मात देगी ‘गुड बैड अग्ली’
अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ का अगला टारगेट फिल्म ‘ड्रैगन’ है. इसी साल पर्दे पर आई इस फिल्म ने 101.1 करोड़ रुपए कमाए थे. अगर ‘गुड बैड अग्ली’ इस आंकड़े को पार करती है, तो ये 2025 की सबसे बड़ी तमिल फिल्म का खिताब अपने नाम कर लेगी.
‘गुड बैड अग्ली’ के बारे में
अधिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन नजर आई हैं. इसके अलावा अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वरियर, टीनू आनंद, जैकी श्रॉफ, सुनील वर्मा और सयाजी शिंदे भी फिल्म का हिस्सा हैं.