Sai Sudarshan Five Consecutive Fifties: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. सुदर्शन अब IPL इतिहास में एक ही मैदान पर लगातार पांच फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ एबी डिविलियर्स ही ऐसा कर पाए थे. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 32 गेंद में पचासा पूरा करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
साई सुदर्शन के एक वेन्यू पर 5 अर्धशतक
साई सुदर्शन ने IPL 2025 के पांच मैचों में अब तक 273 रन बना लिए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और ये तीनों अर्धशतक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आई हैं. वहीं पिछले सीजन यानी IPL 2024 में सुदर्शन ने अहमदाबाद में खेली 2 आखिरी पारियों में भी फिफ्टी लगाने में सफलता पाई थी. सुदर्शन इस तरह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार पांच फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
एबी डिविलियर्स भी कर चुके हैं यह कारनामा
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने साल 2018 और 2019 में यह कारनामा किया था. उन्होंने 2 सीजन में बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार 5 अर्धशतक लगाते हुए इतिहास रच डाला था. इन दो सीजनों में डिविलियर्स RCB के लिए खेल रहे थे.
साई सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने 30 मैचों के IPL करियर में 48.41 के शानदार औसत से 1,307 रन बना लिए हैं. उन्होंने इस छोटे से करियर में एक शतक और 9 फिफ्टी भी लगाई हैं. गुजरात टाइटंस का यह सूरमा अब IPL 2025 में भी कहर बरपा रहा है. उन्होंने पिछले सीजन 12 मैचों में 572 बना डाले थे और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वो इस बार 572 के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: