New Zealand PM plays Holi 2025: भारत समेत पूरी दुनिया में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों से रंग-बिरंगे वीडियो भी सामने आने लगे हैं. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह होली खेलने का आनंद ले रहे हैं.
न्यूजीलैंड के इस्कॉन मंदिर में होली उत्सव
वीडियो में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन देसी अंदाज में लोगों के हुजुम के साथ होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीडियो न्यूजीलैंड के ही इस्कॉन मंदिर का है, जहां गुरुवार (13 मार्च) को होली समारोह का आयोजन किया गया था और प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन वहां होली खेलने पहुंचे थे.
लोगों पर रंग उड़ाते नजर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री
वीडियो में होली के मौके पर इस्कॉन मंदिर में लोगों की भीड़ दिखी. उसी भीड़ पर प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रंग उड़ाते हुए भी नजर आए. इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती की और धूमधाम से एक-दूसरे पर रंग डालकर होली मनाई. इस वीडियो के बैकग्राउंड में शंखध्वनि भी सुनी जा सकती है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इस दौरान गले में फूलों की माला पहन रखी थी और कंधे पर पूरे देसी स्टाइल में गमछा डाल रखा था, जिस पर हैप्पी होली लिखा हुआ था.
Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon celebrating #Holi. pic.twitter.com/xjPbxPLeyT
— The Gorilla (News & Updates) (@iGorilla19) March 12, 2025
दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जा रहा रंगों का त्योहार
भारत का रंगों का त्योहार होली और दीपावली आज इंटरनेशनल त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं. अमेरिका, कनाडा, मॉरिशस, फिजी, गुयाना, नेपाल, न्यूजीलैंड समेत दुनिया के जिस भी देश में भारतीय समुदाय के लोग हैं, उन सभी जगहों पर पूरे धूमधाम से भारत के त्योहार मनाए जा रहे हैं. वहीं, इस्कॉन संस्था से जुड़े लोग भारतीय संस्कृति से भी जुड़ रहे हैं और इस्कॉन दुनियाभर के मंदिरों में होली का आयोजन करती है.
यह भी पढ़ेंः ‘वो सीजफायर नहीं चाहते, लेकिन ट्रंप के डर…’, पुतिन को लेकर जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा