Holi Celebration: होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे न सिर्फ देश बल्कि अब कई दूसरे देशों में भी बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. होली एक ऐसा त्योहार है जो सिर्फ खुशियां ही नहीं लाता बल्कि इसके साथ कई मैसेज भी होते हैं जो हमारे जीवन को बदलने और उसको एक नई दिशा देने का काम करते हैं. होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसके पीछे अलग अलग पौराणिक कथाएं हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कब मनाया जाता है होली और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत.
कब मनाई जाती है होली
होली के इस पावन पर्व को हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से फरवरी महीने के आखिरी या फिर मार्च महीने के शुरुआत में पड़ता है. यह त्योहार दो दिनों तक चलता है पहले दिन होलिका दहन होती है जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है और यह संदेश देती है कि बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो अच्छाई एक दिन उस पर विजय प्राप्त जरूर कर लेगी.
होलिका दहन में हम तमाम चीजों का दहन करते हैं, जिसमें एक संदेश होता है कि हमें अपने जीवन से बुरी चीजों को निकालकर अच्छी चीजों को सीखना चाहिए. होलिका दहन के दूसरे दिन रंगों का पर्व होली मनाया जाता है. होली में लोग एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाते हैं साथ में मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं.
प्रकृति का सम्मान
होली सिर्फ रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि प्रकृति का सम्म्मान भी है. जिस समय यह त्योहार मनाया जाता है उस दौरान सर्दी का मौसम खत्म होकर हल्की गर्मी की शुरुआत होती है. यह बंसत ऋतु के स्वागत का समय होता है. इस मौसम में पेड़-पौधे, फूल और प्रकृति नई हरियाली के साथ खिल उठती है और इस समय खेत में खड़ी फसल पकने लगती हैं या कई जगहों पर गेहूं और बाकी फसल पककर तैयार भी हो जाती है. इस तरह यह त्योहार फसलों और प्रकृति के सम्मान का भी त्योहार माना जाता है.
कब हुई थी शुरुआत
होलिका दहन और होली को लेकर तमाम पौराणिक कथाएं हमारे धार्मिक ग्रंथों में मौजूद हैं. माना जाता है कि इस पर्व की शुरुआत राधा कृष्ण के प्रेम के प्रतीक के तौर पर बरसाने से हुई. राधा और कृष्ण बचपन में दोस्तों के संग रंगों से खेलते थे. इस तरह यह पर्व उनके प्रेम का प्रतीक था जिसे आज होली के रुप में मनाया जाता है. बरसाना की लठमार होली इसी परंपरा की याद में आज भी मनाई जाती है.
इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर सोना तस्करी करती पकड़ी गई एक्ट्रेस, इस मामले में कितने साल की होती है जेल?