Sunday, December 22, 2024
HomeBloggingब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमायें | Blogging se paise kaise kamaye

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमायें | Blogging se paise kaise kamaye

Blog क्या होता है?

Blog एक ऐसा Platform होता है जिसके द्वारा लोग लिखित रूप में Internet के माध्यम से अपने अनुभव, ज्ञान, विचार या राय को दुनिया के सामने रख पाते हैं. जो व्यक्ति नियमित रूप से अपने Blog में पोस्ट प्रकाशित करता है, Blog को मैनेज करता है उसे Blogger कहते है . और Blogger के द्वारा Blog को मैनेज करने की प्रक्रिया को Blogging कहा जाता है.

अगर आप Blogging के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो हमारे Blog के Blogging वाले केटेगरी से Blogging के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और अगर आप एक Blogg बनाना चाहते हैं तो हमारे Bloggकैसे बनाये वाले लेख को पढ़ें इसमें हमने आपको 10 स्टेप में बताया है कि आप कैसे अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं.

Blogging से पैसे कैसे कमाए :-

दोस्तों अगर आप बी Blog बनाने के विषय में विचार कर रहें हैं या फिर Already आपके पास एक Blog है, और आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें.

आज एक इस लेख में Blog से पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिनकी मदद से आप अपने Blog से अच्छी – खासी इनकम कर सकते हैं. तो चलिए आप लोगों का अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

1 :– Google AdSense के द्वारा

हर एक नए Blogger के लिए Blog से पैसे कमाने का पहला और सबसे आसान तरीका है Google AdSense. Internet पर आप जितनी भी वेबसाइट में विज्ञापन देखते हैं उनमें से अधिकतर विज्ञापन Google AdSense के द्वारा ही दिखाए जाते हैं.

Google AdSense एक बहुत बड़ा Ad नेटवर्क है, जो अपने Publishers को अन्य Ad Network की तुलना में अधिक CPC देता है. Google के विज्ञापन अपने Blog में चलाने के लिए पहले आपको Google AdSense का Approve लेना पड़ता है, और जब आपका Blog Approve हो जाता है तो आप अपने Blog में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

जब यूजर बस विज्ञापन देखता है तो उसके कम पैसे मिलते हैं और जब यूजर विज्ञापन पर click करता हैं तो उसके अधिक पैसे Publisher को मिलते हैं. भारत अनेक सारे बेस्ट हिंदी Blog Google AdSense के द्वारा लाखों में भी कमाई करते हैं.

2 :– Affiliate Marketing

अगर आप अपने Blog से कम ट्रैफिक और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो Affiliate Marketing आपके लिए सबसे बेस्ट है. Affiliate Marketing के द्वारा आप अपने Blog से बहुत कम समय में लाखों रूपये कमा सकते हैं.

Affiliate Marketing एक ऐसी Marketing होती है, जहाँ आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को एक लिंक के द्वारा प्रमोट करना होता है, और जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी की ओर से आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

Affiliate Marketing आज के समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, अधिकतर बड़े ब्लॉगर Affiliate Marketing के द्वारा ही अपने Blog से पैसे कमाते हैं. कुछ Popular Affiliate Platform निम्न प्रकार से हैं –

  • eBay
  • amazone.com
  • ShareASale
  • Shopify
  • Click Bank
  • CJ Affiliate

आप इन वेबसाइटों में अपना Affiliate Account बनाकर अपने Blogging Niche से सम्बंधित Product Promote करके पैसे कमा सकते हैं.

3 :– Guest Post

जब आपके Blog की Authority बढ़ जायेगी तो अनेक सारे Blogger आपसे Guest Post के लिए संपर्क करेंगे. Guest Post में आपको दूसरे Blogger को ^(https://blogwire.in/goto/https://www.hinditechdr.com/what-is-backlink-in-hindi)अपनी वेबसाइट पर एक Backlink देना होता है.

Blogger खुद आपके Blog के लिए कंटेंट लिखकर देंगे, आपको बस उस कंटेंट को अपने Blog में Publish करना होता है. अगर आपके Blog पर अच्छा ट्रैफिक है तो आप एक Guest Post के 50 से 100 डॉलर भी Charge कर सकते हो.

4 :– Sponsored Post

Sponsored Post भी एक अच्छा तरीका है Blog से पैसे कमाने का. अगर आपके Blog पर अच्छा ट्रैफिक है तो अनेक सारी कंपनी आपसे Sponsorship के लिए contact करेंगी. Sponsored Post में आपको कंपनी के बारे में एक Review Post अपने Blog में Publish करना होता है, और बदले में कंपनी आपको अच्छा – खासा पेमेंट करती है.

Sponsored Post ब्लॉग के ट्रैफिक, लोकप्रियता पर निर्भर करता है. एक Sponsored Post के लिए चाहे तो आप 100 डॉलर आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

5 :– Ad Space के द्वारा

Google Ads आपको क्लिक के पैसे देता है, लेकिन Direct Advertisement के द्वारा आप अपने Blog में विज्ञापन करने के भी पैसे कमा सकते हैं. जब आपके Blog में अच्छा ट्रैफिक होगा, लोकप्रियता बढ़ेगी, तब लोग आपको पहचानेंगे तो कई सारी कंपनी आपसे Direct Advertisement के लिए Contact करेंगी.

Direct Advertisement में आपको अपने Blog में कहीं भी एक Ad Space में कंपनी के विज्ञापन को दिखाना होता है, यानि कि अपने Blog में कंपनी को Ad Space बेचना पड़ता है. Direct Advertisement के द्वारा भी आप अच्छी – खासी कमाई अपने Blog से कर सकते हैं.

6 :– Other Ad Network के द्वारा

अधिकतर नए Blogger को Google AdSense का Approval लेने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि Google AdSense की Policy बहुत Strick है. अगर आपको भी Google AdSense का Approval लेने में मुश्किल हो रही है तो आप Other Ad नेटवर्क से Approval लेकर उनके विज्ञापन अपने Blog में दिखा सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं.

कुछ Popular Ad नेटवर्क के बारे में नीचे बताया गया है –

  • Monumetric
  • AdThrive
  • Mediavine
  • Google AdSense
  • Taboola
  • Outbrain आदि

7 :– E-book बेचकर

e-book का पूरा नाम Electronic Book है. लोग आज के समय में e-book पढना पसंद करते हैं, क्योंकि ज्यादातर समय वह अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ही बिताते. आप अपने Blog के सबसे अच्छे Content (जिसमें आपको अच्छा नॉलेज है) से मिलता-जुलता एक e-book बनाकर अपने blog के द्वारा बेच सकते हैं.

जैसे आपका Blog का माध्यम Digital Marketing है, तो आप Content Marketing, Email marketing से Related एक e-book बनाकर बेच सकते हैं.

8 :– ऑनलाइन कोर्स को बेचकर

आजकल लोग ऑनलाइन सीखने में अधिक रूचि दिखा रहें हैं. आप अपने expertise और साथ ही experience को एक कोर्स का रूप देकर बेच सकते हैं. अनेक Blogger ऑनलाइन कोर्स बेचकर लाखों रूपये हर महीने की कमाई कर रहे हैं.

9 :– अपनी सर्विस देकर

एक नए Blogger के लिए अपनी Service के बदले में पैसे कमाना सबसे बढ़िया तरीका है. Blog से किसी भी अन्य तरीके से पैसे कमाने में बहुत समय लगता है हो सकता है 1 साल अगर आप बिलकुल नए हो तो आप अपनी Service देकर बहुत कम समय में Blog से पैसे कमाना शुरू करते हैं.

आपके अन्दर जो भी Skill और knowledge है तो उससे Related Service आप दे सकते हैं. जैसे आपको Content लिखना आता है तो आप Content Writing Service देकर पैसे कमा सकते हैं, या फिर Web Designing, Logo Designing आदि प्रकार की सर्विस देकर अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं.

10 :– Blog बेचकर

यदि आप अपने Blog पर काम नहीं करना चाहते हैं तो Blog बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको Blog बनाना अच्छी प्रकार से आता है तो आप ऑनलाइन Blog को बेचकर भी अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं. Flippa एक बहुत ही Best Platform है Blog को बेचने के लिए. Flippa पर आसानी से आपको अपने Blog के लिए खरीददार मिल जाते है.

FAQ Section :– Blogging से पैसे कैसे कमाए

Q :– Blogging से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?

Blogging से पैसा कमाना इस बात पर निर्भर है कि आप किस Niche में blogging कर रहे हैं और कितना समय आप अपने Blog को दे रहे हैं. अगर आप पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं तो आप 6 महीने में ही Blog से पैसे कमा सकते हैं.

Q :– Bloggers कितना पैसा कमाते हैं?

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Blog पर ट्रैफिक लाना पड़ता है,लोकप्रियता बढ़ानी पड़ती है. अगर आपको Blog पर 2 – 3 लाख हर महीने का ट्रैफिक है तो आप अपने Blog से 1 – 2 लाख रूपये हर महीने कमा सकते हैं.

Q :– Blog से इनकम किस तरह होती है?

Blog से अनेक प्रकार से आप इनकम कर सकते हैं, आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े, इसमें हमने आपको Blog से इनकम करने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी है.

निचे दिए गए लेख भी पढ़ें :–

  • Multi Niche Blog बनाये या Single Niche
  • Blogger पर Blog बनाये या WordPress पर
  • Blog और Vlog में क्या अंतर है
  • Micro Niche Blog क्या है
  • Blog के लिए Article किस तरह लिखे
  • Free में Blog किस तरह लिखे
  • Blog बनाने में कितने पैसे लग सकते है

अब अंतिम शब्द

इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Blogging से पैसे कैसे कमाए. इस लेख में मैंने आपको 10 तरीके बताये हैं Blog से पैसे कमाने के. लेकिन अगर आपका Blog बहुत Popular है तो आपके पास अनेक सारे Choices होते हैं Blog से पैसे कमाने के लिए.

इस लेख से, में आप सभीसे इतना ही उम्मीद करता हूँ इस लेख से आपको कुछ प्रेरणा मिली होगी, आप भी अपना एक शानदार Blog बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद||

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular