[ad_1]
ऐसे में यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है कि IB के डायरेक्टर को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है और अगर 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होगा तो इसमें कितनी बढ़ोतरी हो सकती है. आइए जानते हैं…

वर्तमान में IB डायरेक्टर को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन दिया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल आईबी के डायरेक्टर की बेसिक सैलरी करीब 2 लाख 25 हजार रुपये है.

इसके अलावा उन्हें कई भत्ते जैसे कि हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सिक्योरिटी अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस आदि भी मिलते हैं. साथ ही साथ डायरेक्टर को सरकारी आवास, सरकारी वाहन, विशेष सुरक्षा और अन्य कई विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार 8वें पे कमीशन के बाद IB डायरेक्टर के वेतन में शानदार बढ़ोतरी होगी. जहां अभी बेसिक सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपये है तो वहीं, 8वां पे कमीशन लग जाने के बाद बेसिक सैलरी करीब 2 लाख 70 हजार रुपये तक पहुंच सकती है.

फिलहाल देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका हैं. जोकि 30 जून 2025 तक इस अहम पद पर बने रहेंगे.

तपन कुमार डेका ने 1 जुलाई 2022 को आईबी प्रमुख का कार्यभार संभाला था. उन्हें जून 2024 में केंद्र सरकार की ओर से एक साल का विस्तार दिया गया. इससे पहले वे लंबे समय तक आईबी में आतंकवाद विरोधी अभियानों से जुड़े रहे हैं और उनकी गिनती देश के सबसे अनुभवी खुफिया अधिकारियों में होती है.
Published at : 06 Apr 2025 12:31 PM (IST)
नौकरी फोटो गैलरी
नौकरी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link