[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 152 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 58 मैच जीते हैं।
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान भारत मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। अनोखी बात ये है कि भारत के ये 8 मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।
दरअसल, रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सीजन में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सभी इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल जारी किया। इसके तहत पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम वहां के सभी 6 राज्यों और 2 यूनियन टेरेटरी में इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
वनडे में 152 बार भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलिया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 152 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 58 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार जीत दर्ज की। वहीं 10 मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए। वहीं दोनों में 32 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 ऑस्ट्रेलिया ने और 21 भारत ने जीते हैं।
IND vs AUS का शेड्यूल…

ऑस्ट्रेलिया में पिछली टेस्ट सीरीज हार चुका है भारत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल ही टेस्ट सीरीज भी खेली थी। नंवबर में शुरू हुई 5 टेस्ट की सीरीज टीम इंडिया ने 3-1 से गंवा दी थी। भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 1 मैच जीता था, लेकिन टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 मैच हार गई। बुमराह की कप्तानी में टीम ने आखिरी मुकाबला गंवाया भी था।
अगस्त में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। सभी मैच 10 से 24 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। मैच डार्विन, कैर्न्स और मैकाय के 3 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।
नवंबर में शुरू होगी ऐशेज इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच पांच टेस्ट मैच की ऐशेज सीरीज खेलगी। यह सभी मैच 5 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।

2023 की एशेज सीरीज ड्रॉ रही थी।
—————————————————
स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़े-
DC Vc SRH फैंटेसी-11:ट्रैविस हेड हैदराबाद के टॉप स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान; फाफ को उप कप्तान बना सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का दसवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदाबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्नम में खेला जाएगा। पढ़े पूरी खबर–
[ad_2]
Source link