Why Indian Players Can’t Play In Other Leagues: आईपीएल का रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो चुका है. 22 मार्च को आरसीबी और केकेआर के पहले मुकाबले के साथ ही साल 2025 का इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 का आगाज हो चुका. आईपीएल 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे यह टूर्नामेंट 65 दिन तक चलेगा. जिसका फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहीं जा सकती है.
भले ही है आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं है जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी है. लेकिन उसके आईपीएल की एक अलग पहचान है. अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग यानी एनएफएल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसे मंहगी लीग है. लेकिन अक्सर कई भारतीय लोगों के मन में और कई भारतीय खिलाड़ियों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर दुनिया की बाकी लीगों में क्यों नहीं खेल सकते भारतीय खिलाड़ी. चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे क्या है वजह.
बीसीसीआई ने लगाया है बैन
आईपीएल के अलावा किसी और विदेशी क्रिकेट लीग में भारतीय खिलाड़ियों के ना खेल पाने की जो सबसे बड़ी वजह है वह है बीसीसीआई की ओर से लगाया गया बैन. आपको बता दें क्रिकेट बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया यानी बीसीसीआई भारत में क्रिकेट का संचालन करता है.
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के बिजी शेड्यूल और उन्हें अलग-अलग लीगों में खेलने के चलते लगने वाली चोटों को देखते हुए विदेशी लीग में खेलने को लेकर पाबंदी लगाई है. बहुत बार देखा गया है बहुत से विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग लीग में खेलते हुए चोटिल हो जाते हैं. और अपने नेशनल टीम की ओर से नहीं खेल पाए जिस बड़े टूर्नामेंट में टीम को काफी नुकसान हो जाता है.
यह भी पढ़ें: जेल में बंद पति के साथ अकेले में वक्त बिता सकती है पत्नी? जानें कितने घंटे का मिलता है टाइम
एक वजह यह भी है
इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया भर की टीमों के स्टार खिलाड़ी खेलते हैं. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग का जो रुतबा दुनिया में बना है. वह भारतीय सुपरस्टार्स जैसे महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की वजह से है. फिलहाल बात की जाए तो इन सभी खिलाड़ियों को एक जगह देखने के लिए आपको आईपीएल देखना होगा. वहीं अगर यही खिलाड़ी बाकी की विदेशी लीगों में खेलते हुए नजर आए तो फिर शायद आईपीएल को लोग उतनी तवज्जो नहीं देंगे जो फिलहाल है. इसे एक एक्सक्लूसिविटी के तौर पर भी इसे देखा जा सकता है. जो दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा वह यहां है.
यह भी पढ़ें: अब कश्मीर तक पहुंच गई है ट्रेन, जानें भारत में सबसे पहले किन दो शहरों के बीच चली थी रेल
विदेशी लीग खेल सकते हैं यह भारतीय खिलाड़ी
लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है कि भारत बीसीसीआई की ओर से सभी भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लोगों में खेलने से बैन किया गया है. यह नियम सिर्फ उन खिलाड़ियों के लिए है जो भारत में क्रिकेट खेल रहे हैं. या डॉमेस्टिक सर्किट में किसी टीम की ओर से खेल रहे हैं. लेकिन जो लोग अंतरराष्ट्रीय तौर पर और घरेलू तौर पर संन्यास ले चुके हैं.
जिसमें आईपीएल भी शामिल है. वह खिलाड़ी विदेशी लीग में खेल सकते हैं. जैसे इसी साल दिनेश कार्तिक SA20 लीग में खेलते हुए नजर आए थे. उससे पहले इरफान पठान श्रीलंका प्रीमियर लीग में तो अंबाटी रायडू कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. हालांकि बता दें इन सभी ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था तब ही खेल पाए थे.
यह भी पढ़ें: मुगलों के दौर में यूपी और संभल में कैसे मनाई जाती थी ईद? जानें कौन करता था यहां राज