रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में इसी साल खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया. 2023 ओडीआई वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा था. टीम ने सभी मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबला गवां दिया था. इन टूर्नामेंट को याद करते हुए रोहित ने कहा कि 24 में से 23 मैच जीतना आसान नहीं है, मैंने ऐसा कभी नहीं सुना.
रोहित शर्मा ने कहा, “देखिए इस टीम ने 3 बड़े टूर्नामेंटों में क्या हासिल किया है. हम अपराजित रहे, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल हारे. कल्पना कीजिए कि अगर 2023 का ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल भी जीत जाते तो 3 आईसीसी टूर्नामेंटों में अपराजित रहना पागलपन है. 24 मैचों में 23 जीत अनसुना सा है. यह बाहर से बहुत अच्छा लगता है लेकिन टीम बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरी है.
हर खिलाड़ी सम्मान का हकदार
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “हमारी टीम बहुत बुरे समय से गुजरी है लेकिन ये वो समय है जब आपको जीत का जश्न मनाना है. अगर आप इस तरह का प्रदर्शन करते हो तो आपको जश्न भी मनाना चाहिए. मुझे लगता है कि जिन भी खिलाड़ियों ने इन टूर्नामेंट में खेला है, वे सभी सम्मान के हकदार हैं.
On your screens, straight from the heart 🎤💙
Presenting 𝗖𝗵𝗮𝗿𝗰𝗵𝗮 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 – a special interview where Ro talks all things MI including fond memories and future ambitions ✅#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/whKiJjkBma
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2025
रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू में कहा कि इसकी शुरुआत 2022 वर्ल्ड कप से हुई जब हम सेमीफाइनल से बाहर हो गए थे. इस दौरान हमने प्लेयर्स को बताया कि हम उनसे क्या उम्मीद करते हैं. खिलाड़ियों में फ्रीडम होना चाहिए ताकि प्लेयर्स निडर होकर खेल सके. हमने कुछ सीरीज हारी भी लेकिन घबराए नहीं और अपने प्रोसेस से दूर नहीं हुए. जब आप एक टीम बनाते हो तो आपको अपने सामने ये लाना पड़ता है कि टीम क्या चाहती है? हम पिछली सीरीज या टूर्नामेंट में कहां पिछड़े? नतीजे हमारे पक्ष में क्यों नहीं आए?
मुझे पता था कि ये मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा- रोहित शर्मा
आईपीएल का पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं रहा था. मुंबई इंडियंस सबसे नीचे पायदान पर रही थी. रोहित शर्मा ने कहा, “ये (IPL 2024) टीम का खराब सीजन था और मुझे लगता है कि हमने बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था और आईपीएल के बाद आगे देखने के लिए बहुत सारी चीजें थीं”
रोहित ने आगे कहा, “मुझे पता था कि वर्ल्ड कप आने वाला है और मुझे अपना ध्यान उसपर केन्द्रित करना था, क्योंकि मैं जानता था कि यह मेरा अंतिम टी-20 वर्ल्ड कप होगा. इसलिए मैं वास्तव में इसे यादगार बनाना चाहता था, और मैं जानता था कि अन्य खिलाड़ियों की मदद के बिना यह संभव नहीं होगा. इसलिए हम एक ग्रुप के रूप में एकत्रित हुए और तीनों टूर्नामेंटों में सभी ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया.”