Abu Khadijah killed: इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के शीर्ष कमांडर अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई उर्फ अबू खदीजा को इराक और अमेरिकी सेना के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार (14 मार्च,2025 ) को ट्विटर पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी है.
कैसे मारा गया अबू खदीजा?
दरअसल, यह ऑपरेशन इराक के अनबर प्रांत में हुआ. इराकी खुफिया एजेंसी और अमेरिकी गठबंधन बलों ने मिलकर हवाई हमले किए. अबू खदीजा IS का डिप्टी खलीफा था, जो इराक और सीरिया में संगठन का प्रमुख था. उसे इराक और वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक माना जाता था.
इराकी प्रधानमंत्री का बयान
इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा, “इराक ने आतंकवाद पर अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है. इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अबू खदीजा की मौत एक बड़ी उपलब्धि है.” उन्होंने इराकी नागरिकों और शांतिप्रिय लोगों को इस सफलता की बधाई दी.
मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था अबू खदीजा
अबू खदीजा इस्लामिक स्टेट का इराक और सीरिया में शीर्ष कमांडर था. वह IS के विदेशी संचालन कार्यालयों का प्रमुख भी था. अमेरिका और इराक की खुफिया एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश में थीं.
IS का बढ़ता खतरा और अमेरिका-इराक गठबंधन
अमेरिका और इराक ने सितंबर 2024 तक IS के खिलाफ संयुक्त सैन्य मिशन समाप्त करने का समझौता किया, लेकिन इराकी अधिकारी चिंतित हैं कि IS फिर से मजबूत हो सकता है.
सीरिया की राजनीतिक अस्थिरता भी इस आतंकी संगठन को फिर से उभरने का मौका दे सकती है.
सीरिया-इराक के बीच बढ़ेगा सहयोग ?
सीरिया के अंतरिम विदेश मंत्री असद हसन अल शिबानी ने बगदाद में अपने इराकी समकक्ष से मुलाकात की. दोनों देशों ने IS के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन की संभावनाओं पर चर्चा की.
इराक सीरिया से अधिक सैन्य सहयोग की उम्मीद कर रहा है.