Jaat Box Office Collection Day 15: सनी देओल की जाट को रिलीज हुए पूरे 15 दिन हो गए हैं. 15 दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. हालांकि केसरी 2 के आने के बाद से फिल्म की कमाई में काफी फर्क पड़ गया है. जाट की रिलीज के बाद इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं मगर जो बजट पूरा करने का कलेक्शन है वो पूरा नहीं हो पा रहा है. जाट का 15वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर लग रहा है कि बजट पूरा करना मुश्किल होगा.
सनी देओल को फैंस हमेशा एक्शन करते हुए पसंद करते हैं. जाट नें भी वो एक्शन ही करते नजर आए हैं. फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर लीड रोल नें नजर आए हैं. फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें भी थीं.
जाट ने 15वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक जाट ने 15वें दिन अभी तक 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये नंबर अभी थोड़े बढ़ भी सकते हैं. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 80.75 करोड़ हो गया है. फिल्म अगर इस तरह से कलेक्शन करती रही तो शायद अपना बजट पूरा कर लेगी.
जाट ने दूसरे हफ्ते में कुछ खास कमाई नहीं की है. फिल्म ने नवें दिन 4 करोड़, दसवें दिन 3.75 करोड़, 11वें दिन 5 करोड़, 12वें दिन 1.85 करोड़, 13वें दिन 1.9 करोड़, 14वें दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है.
100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
जाट के बजट की बात करें तो ये फिल्म 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. सनी देओल और रणदीप हुड्डा दोनों ने ही फिल्म का खूब प्रमोशन किया है. दोनों प्रमोशन के लिए कई जगह घूमे हैं. इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. जाट के कलेक्शन पर अक्षय कुमार की केसरी 2 का असर पड़ा है. केसरी 2 के आने के बाद से फिल्म की कमाई कम होने लगी थी.