Jaat Vs Good Bad Ugly Box Office Collection: आज सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ और साउथ एक्टर अजीत की ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है और अर्ली रिव्यू में भी दोनों फिल्मों की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अजीत कुमार की फिल्म सनी देओल की मूवी पर भारी पड़ती नजर आ रही है. चलिए जानते हैं ‘गुड बैड अग्ली’ और जाट रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?
जाट कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
जाट ने रिलीज से पहले काफी अच्छा बज क्रिएट कर लिया है, लेकिन फिल्म गदर 2 के पहले दिन के कलेक्शन को पार नहीं कर पाएगी. उम्मीद है कि गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित यह फिल्म डबल डिजीट में कमाई करेगी और ये रिलीज के पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि, अगर एडवांस बुकिंग और ऑन द स्पॉट बुकिंग बेहतर हुई तो कलेक्शन 10-12 करोड़ रुपये से ऊपर जा सकता है. ये 15 करोड़ रुपये तक भी कमाई कर सकती है.
‘गुड बैड अग्ली’ पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?
‘गुड बैड अग्ली’ के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 28-30 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है.
‘जाट’ पर भारी पड़ेगी ‘गुड बैड अग्ली’?
आंकड़ों को देखते हुए लग रहा कि अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ सनी देओल की फिल्म भारी पड़ती दिख रही है. हालांकि फाइनल कलेक्शन आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये दोनों फिल्में ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर पाती हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों का काफी बज है.