3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 से सम्मानित किया गया है। बुमराह को पुरुष क्रिकेटर का और मंधाना को वुमन कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया है। वहीं बेस्ट टी-20 क्रिकेटर का सम्मान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को दिया गया है।
1889 से दिया जा रहा है यह अवॉर्ड विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड क्रिकेट का सबसे पुराना इंडिविजुअल अवॉर्ड है। 1889 से हर साल यह लिस्ट विजडन जारी कर रहा है,जिसका सिलेक्शन पिछले सीजन में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है। कोई भी खिलाड़ी एक बार से ज्यादा बार यह अवॉर्ड नहीं जीत सकता है।
बुमराह को बताया स्टार ऑफ द ईयर बुमराह को विजडन के संपादक लॉरेंथ बूथ ने स्टार ऑफ द ईयर बताया। बुमराह ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम औसत से 200 विकेट लेने वाले इतिहास के पहले टेस्ट गेंदबाज बनें। बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट मैच में 19.40 की औसत से 204 विकेट ले चुके हैं।
वहीं जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अकेले ही 13.06 की औसत से 32 विकेट चटकाए थे। बूथ ने बुमराह को सभी समय का सबसे महान खिलाड़ी माने जाने का दावा भी किया।

मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1600 से ज्याद रन बनाए स्मृति मंधाना को विजडन ने दुनिया की बेस्ट महिला खिलाड़ी माना है। उन्होंने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1659 रन बनाएं, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला खिलाड़ी की ओर से बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। इसमें वनडे में चार शतक भी शामिल हैं। वहीं मंधाना ने पिछले साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दस विकेट की जीत में दूसरा टेस्ट शतक (149) लगाया था।
पूरन ने 2024 में टी-20 में142 की स्ट्राइक से 464 रन बनाएं निकोलस पूरन को लीडिंग टी 20 प्लेयर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने साल 2024 में 21 मैच खेलते हुए 464 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 25 और स्ट्राइक रेट 142 का रहा। पूरन मौजूदा समय में IPL में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 8 मैच खेलते हुए लखनऊ के लिए 368 रन बना लिए हैं।
वर्ष के पांच क्रिकेटर में सरे के तीन खिलाड़ी इस बार विजडन के वर्ष के पांच क्रिकेटर में सरे काउंटी के तीन खिलाड़ी गस एटकिन्सन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरल को शामिल किया है। इनके अलावा हैम्पशायर के लियाम डॉसन और इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है।
मिचेल सैंटनर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान दिया गया है। उन्हें यह सम्मान पिछले साल भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेने के लिए मिला। न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया का दिसंबर 2012 के बाद से पहली घरेलू सीरीज़ हार थी।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच एनालिसिस कोलकाता को हराकर टेबल टॉपर बनी गुजरात टाइटंस:छठा मैच जीता, कप्तान शुभमन ने 90 रन बनाए; प्रसिद्ध-राशिद को 2-2 विकेट

बेहतरीन बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस ने IPL के 18वें सीजन में छठा मैच जीत लिया। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराया, इसी के साथ टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई। प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन बनाए। पूरी खबर