- Hindi News
- Business
- Jio Financial Services Q4 Results: Jio Financial Services Net Profit Rises 1.8% To Rs 316 Cr
मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 316 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 1.8% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 310 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
नतीजों के साथ जियो फाइनेंशियल ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए प्रति शेयर 0.50 रुपए का फाइनल लाभांश (डिविडेंट) का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे लाभांश या डिविडेंड कहते हैं।
NII ₹9,382 करोड़ और रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा
जनवरी-मार्च तिमाही में जियो फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9,382 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,655 करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर इसमें 22.6% की बढ़ोतरी है।
वहीं ऑपरेशन से टोटल रेवेन्यू 493 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 17.94% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में NBFC ने 418 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

जियो फाइनेंस का शेयर 5 दिन में 12% चढ़ा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर आज 1.62% तेजी के बाद 246.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 12.22% का रिटर्न दिया है। एक महीने में 10.35% चढ़ा है और 6 महीने में 25.20% गिरा है। एक साल में फाइनेंस कंपनी का शेयर 35% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 19% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.57 लाख करोड़ रुपए है।
1999 में बनी थी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 22 जुलाई 1999 को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद, कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कर दिया गया। 25 जुलाई 2023 को इनकॉर्पोरेशन का एक नया सर्टिफिकेट इश्यू कर कंपनी का नाम बदलकर ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड’ कर दिया गया।
-
नया रिकॉर्ड, सोना पहली बार ₹95 हजार पर पहुंचा: मंदी की आशंका और शादी सीजन से बढ़ी मांग, अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर का भी असर
1:14
- कॉपी लिंक
शेयर
-
जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 12% कम हुआ: ₹7,033 करोड़ रहा, रेवेन्यू 8% बढ़कर ₹40,925 करोड़ हुआ; ₹22 प्रति शेयर डिविडेंट देगी कंपनी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
विप्रो का मुनाफा 26% बढ़ा फिर भी 4% गिरा शेयर: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹3,570 करोड़ प्रॉफिट, रेवेन्यू 1.33% बढ़कर ₹22,504 करोड़ रहा
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सेंसेक्स में 1509 अंक चढ़कर 78,553 पर बंद: निफ्टी 414 अंक ऊपर 23,852 पर पहुंचा, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी
1:08
- कॉपी लिंक
शेयर