आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 23 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

यह भर्ती वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के माध्यम से की जाएगी. सभी नियुक्तियां झारखंड राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची में की जाएंगी. कुल 23 पदों में से 14 पद नियमित भर्तियों के हैं, जबकि 9 पद बैकलॉग के तहत भरे जाएंगे.

नियमित रिक्तियों के तहत फिजिक्स, जनरल केमिस्ट्री, विष विज्ञान, सीरम विज्ञान, डीएनए और साइबर फॉरेंसिक जैसे विभागों में वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती की जाएगी.

सबसे पहले उम्मीदवारों को JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर “Scientific Assistant Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें. अंत में, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सेव रखें.

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 2 मई 2025 को हो जाएंगे. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 2 जून 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 4 जून 2025 रखी गई है.
Published at : 07 Apr 2025 07:00 AM (IST)