9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहने एक महिला बीच बाजार एक शख्स को थप्पड़ मार रही है। दावा किया जा रहा है कि यह शख्स हिंदू है जिसने मुस्लिम महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। हालांकि, फैक्ट चेक वेबसाइट बूम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है।
- जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है। मुस्लिम महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक का नाम अदनान है। युवक मुस्लिम धर्म से है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कायनात नामक यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- बुर्का दिखा नहीं की नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला DNA जाग गया। खैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का ! ऐसे अंध भक्तों को ऐसे ही ट्रीटमेंट देना चाहिए आपकी क्या राय है। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
वहीं, India Daily24x7 नामक एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये वीडियो कानपुर का है, जहां एक हिंदू आदमी ने एक मुस्लिम महिला के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद महिला ने उसे सबक सिखाया। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
क्या है वायरल वीडियो का सच ?
वायरल वीडियो के की फ्रेम्स को जब रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। एबीपी न्यूज पर 26 फरवरी 2025 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कानपुर के बेकनगंज इलाके की थी।
देखें स्क्रीनशॉट:

एबीपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बाजार में भीड़ के बीच एक शख्स महिलाओं को आते-जाते बैड टच कर रहा था। इसी दौरान एक मुस्लिम महिला ने इस शख्स की पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।
रिपोर्ट में सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार राहुल के हवाले से बताया गया है कि पकड़े गए युवक का नाम अदनान है। अदनान मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। अगर पीड़िता की ओर से लिखित में शिकयात की जाती है तो मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे घटनाक्रम पर कानपुर पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी ट्वीट किया गया था। ट्वीट में लिखा था- ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों जिसमें एक महिला के द्वारा छेड़खानी की बात कहते हुए एक व्यक्ति को पीटे जाने का प्रकरण दिनांक 25.02.2025 का है, स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र स्व0 अब्दुल माबूद नि0 थाना बजरिया ज्ञात हुआ है, आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उपचार चल रहा है। आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है, जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज द्वारा दी गई बाइट’।
देखें ट्वीट:
- स्पष्ट है कि कानपुर में मुस्लिम महिला से छेड़खानी करने वाले युवक के हिंदू होने का दावा गलत है।
- फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050
यह आर्टिकल मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।