दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आगामी आईपीएल (IPL 2025) के लिए मेंटर नियुक्त किया है. उन्होंने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. इसकी ख़ुशी जाहिर करते हुए पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया और भरोसा जताया कि फ्रेंचाइजी इस बार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जी जान लगा देगी.
केविन पीटरसन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स समेत 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं. वह दिल्ली फ्रेंचाइजी (तब दिल्ली डेयरडेविल्स नाम था) के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. इससे पहले पीटरसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी कप्तानी की थी. हालांकि मेंटर के रूप में ये पीटरसन का आईपीएल में पहला अनुभव होगा.
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन का हिंदी में ट्वीट
केविन पीटरसन ने घर लौटने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 का खिताब उठाने के लिए उनकी टीम पूरी मेहनत करेगी.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मैं दिल्ली का लड़का हूं और दिल्ली अपने घर लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं। क्या 2025 वह साल होगा जब हम आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे? ऐसा करने के लिए हम वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं!”
मैं दिल्ली का लड़का हूं और दिल्ली अपने घर लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं। क्या 2025 वह साल होगा जब हम आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे? ऐसा करने के लिए हम वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं!@DelhiCapitals @IPL 🩵
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 27, 2025
केविन पीटरसन का टी20 करियर
केविन पीटरसन ने आईपीएल के आलावा पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग, कैरिबियन प्रीमियर लीग आदि में टी20 क्रिकेट खेला है. लीग क्रिकेट को मिलकर उन्होंने कुल 200 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 5695 रन हैं. उन्होंने 17 विकेट भी लिए हैं.
कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी अपने कप्तान का एलान नहीं किया है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को कप्तान चुन सकती है, जिन्हे टीम ने ऑक्शन में 14 करोड़ रूपये में खरीदा है. हालांकि कप्तानी की दौड़ में अक्षर पटेल और फाफ डुप्लेसिस भी शामिल हैं.