यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन हो चुका है और अब लाखों छात्रों को अपने परीक्षा के नतीजों का इंतजार बेसब्री से है. इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 54 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुटा हुआ है. मूल्यांकन कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि पिछले साल यूपी बोर्ड के नतीजे 20 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे, इसी को लेकर कई लोग कयास लगा रहे हैं कि यूपी बोर्ड आज यानी 20 अप्रैल 2025 को ही नतीजे जारी कर देगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से किसी भी तारीख की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
कब जारी होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे!
आपको बताते चलें कि कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकते हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट 21 या 22 अप्रैल 2025 को जारी होने की संभावना है. रिजल्ट जारी होने पर आप इसे upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं.
मूल्यांकन प्रक्रिया हुई पूरी!
रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड ने 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की थी. इस साल कुल 3 करोड़ 1 लाख 48 हजार 236 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से अब तक 91.32% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. प्रदेश के 1261 मूल्यांकन केंद्रों में से 68% केंद्रों पर कॉपियों की जांच पूरी हो गई है. अब परिणाम कब तक घोषित होंगे उसके लिए यूपी सरकार और शिक्षा विभाग के सोशल मीडिया और वेबसाइट से आपको लगातार जुड़े रहने की जरूरत है. क्योंकि कोई भी आधिकारिक घोषणा वहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड टॉपर अनुष्का ने जेईई मेन में भी मारी बाजी, शिक्षा मंत्री ने खुद फोन करके कही यह बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI