Hania Aamir Show: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पाकिस्तान से लेकर भारत तक हानिया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके शोज इंडिया में भी हिट होते हैं. अब वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म भी करने वाली हैं. हानिया को दिलजीत के कॉन्सर्ट में भी देखा गया था.
‘हानिया की इंडिया की पीआर का कोई फायदा नहीं’
अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान ने इस पर रिएक्ट किया है. क्या ड्रामा है में नजर आने वाली नादिया ने कहा कि हानिया की इंडिया की पीआर का कोई फायदा नहीं है. उन्हें कुछ और करना चाहिए.
नादिया खान ने कहा, ‘टाइम बर्बाद कर रही है हानिया…ये जो इंडिया की पीआर हो रही है. क्योंकि पास्ट में हम देख चुके हैं. सुना है वो जो फिल्म कर रही है दिलजीत के साथ…उस पर अभी से शुरू हो गया कि भाई बैन करो उसे. ये इतना टाइम वेस्ट करने के बजाय कहीं और लगे…इस नेटवर्किंग का कोई फायदा नहीं है.’
बादशाह संग उड़ी थी हानिया के अफेयर की अफवाह
बता दें कि हानिया आमिर की रैपर बादशाह संग अच्छी बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता रहा है. उनके अफेयर तक की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि, उन्होंने इसे दोस्ती का ही नाम दिया. इसके अलावा हानिया को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में देखा गया. दिलजीत ने हानिया को स्टेज पर भी बुलाया था.
साहित्य आजतक 2024 में बादशाह ने हानिया संग रिलेशनशिप पर कहा था, ‘हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हम अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हम साथ में खूब मस्ती करते हैं जब भी हम मिलते हैं. बस इतना ही. वो अपनी जिंदगी में खुश है और मैं अपनी में. हमारी इक्वेशन शानदार है. लोग इसे गलत समझते हैं.’
ये भी पढ़ें- ब्रेस्ट मिल्क को प्रोटीन शेक में मिलाकर पी गया था ये एक्टर, मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड