L 2 Empuraan Row: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म एल 2 एमपुरान विवादों में फंस गई है. दरअसल फिल्म के एक सीन में 2002 के गुजरात दंगों को तोड़-मरोडकर दिखाए जाने की आलोचना की जा रही है. विवाद को देखते हुए सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने “एल 2 एमपुरान” में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है.
सीबीएफसी ने एल2 एमपुरान में दिए बदलाव के आदेश
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एल 2 एमपुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद केरल में सीबीएफसी के कार्यालय ने फिल्म का रिव्यू किया. बोर्ड ने एडिटिंग का सुझाव दिया और अगर रिवाइज्ड वर्जन सोमवार तक सबमिट कर दिया जाता है, तो इसे अगले दिनों में स्क्रीनिंग के लिए अप्रूव किए जाने की उम्मीद है.
फिल्म मेकर्स ने क्या कहा?
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर मॉडिफिकेशन के लिए सहमत हो गए हैं.निर्माता गोकुलम गोपालन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को निर्देश दिया था कि अगर फिल्म के किसी भी सीन या डायलॉग से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसमें बदलाव किया जाए.
एल2 एमपुरान पर विवाद क्यों हो रहा है
समाचार एजेंसी एएनआई ने फिल्म की प्रोडक्शन टीम का हवाला देते हुए बताया कि बदलावों में दंगा सीन और महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित सीन की एडिटिंग शामिल है. फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाने वाला एक लंबा सीक्वेंस है. इसमें अपराधियों में से एक को मेन विलेन के रूप में दिखाया गया है. इस सेंसिटिव इश्यू को दिखाने की वजह से केरल में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है.
एल2 एमपुरान अपनी रिलीज़ के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म केवल दो दिनों के भीतर वर्ल्डवाइड सबसे तेज 100 करोड़ की कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. इसने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनकर इतिहास भी रच दिया है. यह फिल्म लूसिफ़ेर का सीक्वल है. फिल्म में पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, जेरोम फ्लिन और एरिक एबौनी भी हैं.