Mahaveer Shah Tragic Death: बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो के साथ ही विलेन का रोल भी काफी अहम होता है. दिलचस्प बात ये है कि हिंदी फिल्मों के कई खलनायक हीरो से भी ज्यादा पॉपुलर रहे हैं. इन विलेन ने दर्शकों को खूब डराया लेकिन आज हम यहां 90 के दशक के एक ऐसे विलेन के बारे में बात करेंगे जिनके नाम भर से दर्शक सहम जाते थे और उन्हें सबसे खूंखार खलनायकों में से एक कहा जाता था. हालांकि इस एक्टर की काफी दर्दनाक मौत हुई थी. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
इस विलेन के नाम भर से कांप जाती थी ऑडियंस
हम जिस 90 के दशक के विलेन की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं महावीर शाह थे. महावीर बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक खलनायकों में से एक थे. उनके नाम मात्र से ही दर्शकों की रूह कांप जाती थी. महावीर शाह ने कई फिल्मों में एक खूंखार इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. लेकिन असल जिंदगी में, वह एक विनम्र और जमीन से जुड़े इंसान के रूप में जाने जाते थे.
महावीर शाह का जन्म 5 अप्रैल 1960 को मुंबई में हुआ था. उनका शादी चेतना शाह से हुई थी. छोटी उम्र से ही महावीर एक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने 1977 में फिल्म अब क्या होगा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ड्राइवर की भूमिका निभाई थी. छोटे- छोटे निगेटिव रोल करते-करते महावीर शाह को इंडस्ट्री में जल्द ही पहचान मिल गई और वे बॉलीवुड के खूंखार विलेन कहे जाने लगे.
महावीर शाह ने कई फिल्मों में यादगार रोल निभाया था
महावीर शाह कई शानदार फिल्मों में दिखाई दिए. और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर ली. महावीर की कुछ आइकॉनिक फिल्मों में अंकुश (1986), दयावान (1988), तेजाब (1988), नरसिम्हा (1991), शोला और शबनम (1992), तिरंगा (1992), राजा बाबू (1994), कुली नंबर (1995), जुड़वा (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998), और मेहंदी (1998) शामिल हैं. महावीर गंभीर और हास्य दोनों तरह की भूमिकाओं को सहजता से करने के लिए जानते थे.
महावीर शाह की कार एक्सीडेंट में हुई थी दर्दनाक मौत
महावीर अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था और 31 अगस्त 2000 को, अमेरिका में दो महीने की छुट्टी के दौरान महावीर शाह का दर्दनाक अंत हो गया. दरअसल उनकी कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई थी. इस एक्सीडेंट में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा बच गए थे लेकिन महावीर जब अपनी कार से बाहर निकले तो दुर्भाग्य से, उन्हें एक अन्य कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. यह उनके परिवार के लिए एक दिल दहला देने वाली घटना थी. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा झटका थी.
ये भी पढ़ें-टीवी की इस ‘नागिन’ को पति से दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, रोमांटिक फोटो शेयर कर बयां की तड़प