Rinku Ghosh Shocking Revealation: रिंकू घोष का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. एक्ट्रेस ने मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि कैसे मनोज तिवारी के कहने पर एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें रातोंरात फिल्म से बाहर कर दिया था. हालांकि बाद में मनोज तिवारी ने इसके लिए उनसे माफी भी मांगी थी.
सिद्धार्थ कानन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रिंकू घोष ने कहा- ‘मैं कितनी फिल्मों से निकाली गई हूं. मैं आपको बताऊं मैं एक फिल्म में कर रही थी. इसमें मनोज जी ही हीरो थे. 12 बजे अगले दिन सुबह मेरी फ्लाइट थी और 12 बजे रात को मेरा डायरेक्टर मुझे कह रहा है कि मनोज जी कह रहे थे कि अगर तुम सेट पे आओगी तो वो शूट नहीं करेंगे. मैंने कहा क्यों और जबकि हमने बहुत बड़ी हिट फिल्म दे दी थी दरोगा बाबो आई लव यू.’
मनोज तिवारी ने रिंकू को फिल्म से निकलवाया!
रिंकू घोष ने आगे बताया- ‘डायरेक्टर ने कहा कि मनोज जी का कहना था कि इसमें कोई नई लड़की आना चाहिए. क्योंकि रानी के साथ भी मैंने ससुरा बड़ा पैसा वाला दे दिया है. रिंकू के साथ मैंने दरोगा बाबू आई लव यू भी दे दिया है तो इसमें कोई नई लड़की आनी चाहिए. तो वही हुआ, उन्होंने एक नई लड़की ले ली. लेकिन फिर मैंने मनोज जी से बात की, मैंने कहा मनोज जी आपने ये सही नहीं किया था. तो मनोज ने कहा कि नहीं रिंकू जी ये क्या है कि आप समझ नहीं रहे हो. आपको बुरा लगा?’
बाद में मनोज तिवारी ने मांगी थी माफी
रिंकू आगे बताती हैं कि जब उन्होंने कहा कि उन्हें बुरा लगा तो मनोज तिवारी ने उनसे माफी मांगी. एक्ट्रेस ने कहा- ‘उन्हें (मनोज तिवारी) बहुत बुरा महसूस हुआ और उन्होंने मुझे उसके लिए सॉरी भी कहा. उसके बाद उन्होने कभी ऐसा नहीं किया.’
ये भी पढ़ें: ‘आप सिस्टम को और कितना चूसेंगे?’, फिल्मों के लिए तगड़ी फीस ले रहे एक्टर्स पर भड़के जॉन अब्राहम