नई दिल्ली32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल कार में से एक मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 अब और भी ज्यादा सेफ हो गई है। मारुति सेलेरियो और ब्रेजा में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) शामिल करने के बाद अब मारुति ऑल्टो K10 को भी नया सेफ्टी अपडेट मिला है। इसके अपडेटेड 2025 मॉडल के सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग मिलेंगे।
इसके साथ ही मारुति ऑल्टो K10 अब पहले से 16 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। इसके बाद भी ये भारत में 6 एयरबैग वाली सबसे सस्ती कार है। मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 4.23 लाख रुपए से 6.21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड और मारुति एस-प्रेसो से है।
कार में 6 एयरबैग के अलावा ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं। इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा बनती हैं।





मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 : फीचर्स
ऑल्टो K10 हैचबैक कार में 7-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे कंफर्ट फीचर मिलने जारी है।



