[ad_1]
Jail Rules For Prisoners Hair Style: उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. मुस्कान और साहिल के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में साहिल लंबे बालों में दिखाई दे रहा है और सिर पर जूड़ा बांधे हुए है, लेकिन अब खबर है कि जेल में उसके लंबे बाल कुतर दिए गए हैं. साहिल के बालों को जेल में कटवा दिया गया है.
जेल अधिकारियों के अनुसार, साहिल ने खुद ही अपने बाल छोटे करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उसके बाल छोटे कर दिए गए हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या साहिल जेल के अंतर लंबे बाल और दाढ़ी नहीं रख सकता था? जेल में बाल और दाढ़ी रखने के क्या नियम हैं? इस बारे में जेल मैनुअल क्या कहते हैं, आइए जानते हैं…
कैदियों के लिए निर्धारित हैं निमय
गृह मंत्रालय के पुलिस रिसर्च ब्यूरो द्वारा 2003 में जारी मॉडल प्रिजन मैनुअल में जेल में कैदियों से संबंधित कई नियम बताए गए हैं. जेल में रहने वाले सभी कैदियों को इन नियमों का पालन करना होता है. अगर कोई कैदी इन नियमों को मानने से इनकार कर देता है तो कड़ाई से उनका पालन कराया जाता है. इन नियमों में जेल में किसी भी कैदी के लिए बाल और दाढ़ी रखने के नियम भी बताए गए हैं. कैदियों को स्वच्छता और हाईजीन का विशेष ध्यान रखना होता है.
जेल में होते हैं नाई
जेल में कैदियों के बाल और दाढ़ी बनाने के नाई होते हैं, जो समय-समय पर उनके बाल और दाढ़ी बनाते हैं. दरअसल, जेल मैनुअल में नियमों को इस तरह बनाया गया है, जिससे कारागार के अंदर किसी तरह की सुरक्षा का खतरा खड़ा न हो. ऐसे में जेल में कैदियों को लंबे बाल या किसी तरह की हेयर स्टाइल रखने की इजाजत नहीं होती. माना जाता है कि लंबे बाल या दाढ़ी से कैदी अपनी पहचान छिपाने में कामयाब हो सकते हैं और भाग सकते हैं. ऐसे में कैदियों के बाल और दाढ़ी काट दिए जाते हैं. कुछ कैदियों को उनकी मर्जी के अनुसार, गंजा भी कर दिया जाता है.
धार्मिक मामलों में होती है छूट
जेल के अंदर किसी भी कैदी की धार्मिक मान्यताओं का पूरा ध्यान रखा जाता है. जेल मैनुअल के मुताबिक, सिख कैदियों को बाल और दाढ़ी रखने की इजाजत होती है. इसी तरह हिंदू धर्म को मानने वाले कैदी भी चोटी रख सकते हैं. अन्य कैदियों को हाईजीन मेनटेन करने के लिए इसकी इजाजत नहीं दी जाती है. इसी तरह मुस्लिम कैदियों को दाढ़ी रखने की इजाजत दी जाती है.
यह भी पढ़ें: दुश्मन मिले सवेरे मतलबी यार न मिले…आशिक संग होली खेलती दिखी मुस्कान तो यूजर्स ने यूं निकाली दिल की भड़ास
[ad_2]
Source link