Mohanlal Net Worth: मोहनलाल मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिलहाल मोहनलाल अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म एल2 एमपुरान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. वहीं एक्टर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. चलिए आज यहां मोहनलाल की नेटवर्थ से लेकर फिल्मों से फीस, सोर्स ऑफ इनकम और कार कलेक्शन तक सब जानते हैं.
कितनी है मोहनलाल की नेटवर्थ?
कोइमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल की नेटवर्थ 427.5 करोड़ रुपये है. वे न सिर्फ फिल्मों से कमाई करते हैं बल्कि वे अपने कई इनवेस्टमेंट से भी खूब पैसा बटोरते हैं. इन इनवेस्टमेंट्स में रेस्टोरेंट सीरीज से लेकर कोच्चि में एक अस्पताल और एक मूवी थियेटर शामिल है., इसके अलावा, उन्होंने कई शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट भी किए हैं जिनसे उन्होंने खूब मुनाफा कमाया है.
मोहनलाल का कार कलेक्शन
मोहनलाल को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास एक से एक शानदार कलेक्शन हैय उनके गैराज में कुछ सबसे एक्सपेंसिव कारों में रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी, पोर्श कैयेन और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी कई कारें शामिल हैं.
आलीशान है मोहनलाल का घर
केरल के कोच्चि में मोहनलाल का महल जैसा घर है. फेमस आर्किटेक्ट सोहन रॉय द्वारा डिज़ाइन किया गया एक्टर का ये घर 17,000 स्कवायर फीट में फैला हुआ है और ट्रेडिशनल केरल आर्किटेक्ट के साथ मॉर्डन एसथेटिक्स का ब्लैंड है.मनीमिंट के अनुसार, मोहनलाल के आलीशान घर का एक-एक कोना लग्जरी है, इसमें मेन मेंशन की तरह सैपरेट गेस्ट हाउस भी है. इसमें सोलर पैनल और 30 मीटर लंबा स्विमिंग पूल सहित कई इको फ्रेंडली फैसिलिटी हैं. प्रॉपर्टीज के चारों ओर ग्रीनरी इसे शहर की भागदौड़ भरी लाइफ की हलचल से दूर एक सुकून देने वाली जगह बनाती है.
बुर्ज खलीफा में भी है मोहनलाल का घर
केरल में अपने शानदार मेंशन के अलावा, एल2 एमपुरान अभिनेता का दुबई के आइकॉनक बुर्ज खलीफा में भी एक घर है. इसी के साथ वे दुनिया के सबसे ऊंचे टॉवर में घर रखने वाले भारतीयों की एलिट लिस्ट में शामिल हैं.
मोहनलाल एक फिल्म से कितनी वसूलते हैं फीस
मोहनलाल अपनी भारी कमाई के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर प्रति फिल्म 20-25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. फीस के मामले में वह ममूटी और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे को-एक्टर्स से आगे हैं.
ये भी पढ़ें:-Sobhita Dhulipala की खूबसूरती का क्या है राज? एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया अपने हेयर केयर से लेकर स्किन केयर तक का रूटीन