नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (2 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च किया है। यह देश में पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल में 12GB रैम, 5500mAh बैटरी, 50 मैगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ ही 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं।
फोन को दो रैम वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपए और 12GB रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। शुरुआती सेल में फोन पर 2,000 रुपए का ऑफर भी देगी, जिसके तहत स्मार्टफोन 20,999 रुपए में परचेज किया जा सकेगा। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी और यह पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
फोन में मोटो जेस्चर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 और Wi-Fi6 के साथ NFC का सपोर्ट भी दिया गया है।
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट | प्राइस | ऑफर प्राइस |
8GB रैम + 256GB स्टोरेज | ₹22,999 | ₹20,999 |
12GB रैम + 256GB स्टोरेज | ₹24,999 | ₹22,999 |

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन: स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 60 फ्यूजन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का LYT 700C मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड + मेक्रो लेंस और 3-इन-1 लाइट सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
डिस्प्ले: मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का सुपर HD+ 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। यह ऑल कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करी है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। फोन में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, एक्वा टच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नालॉजी दी गई है। वहीं, प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर दी गई है।
प्रोसेसर: यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला इंडिया का पहला मोबाइल है। यह 4Nm फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 2GHz से लेकर 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
OS: मोबाइल एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके साथ 3 साल की एंड्रॉयड OS अपग्रेड और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद फोन में 42.5 घंटे तक का बैकअप मिलेगा। बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन में 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
अन्य फीचर: फोन में MIL-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन मिलती है, जिससे एक्सीडेंटल ड्रॉप की स्थिति में नॉर्मल फोन से अधिक प्रोटेक्शन मिलती है। वहीं मोबाइल को पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग दी गई है। वाटर टच 3.0 फीचर के साथ स्क्रीन को गीले हाथों से भी टच किया जा सकता है।
