Moto Razr 60 Ultra
मोटोरोला के Moto Razr 60 Ultra का वुडन बैक वर्जन एक वीडियो के माध्यम से लीक हो गया है। दरअसल इस फोन को Razr+ 2025 के नाम से भी बुलाया जा रहा है। जाने माने टिप्स्टर @evleaks की ओर से इसके वूडन बैक वर्जन का 360 डिग्री वीडियो लीक किया गया (via) है। वीडियो में फोल्डेबल फोन खुलता और बंद होता हुआ दिखाया गया है। वीडियो में इसका वुड-ग्रेन रियर पैनल साफ देखा जा सकता है।
यहां पर वीडियो में वुडन टेक्स्चर भले ही दिख रहा हो लेकिन यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि इसका मेटिरियल वाकई में ही लकड़ी का बना होगा या फिर यह कोई ऐसी नकल होगी जो लकड़ी की तरह दिखेगी। हालांकि फोन में दिखने वाली ग्लॉसी फिनिश इशारा करती है कि यह असल लकड़ी का नहीं बना होगा।
ऐसा नहीं है कि Motorola पहली बार वुडन फिनिश लेकर आ रही है। इससे पहले ब्रांड अपने Moto X स्मार्टफोन्स में कस्टमाइजेबल वुड बैक पैनल इस्तेमाल कर चुकी है। रोचक बात यह है कि इस तरह की फिनिश को यूजर्स ने पसंद भी किया था जो फोन में एक यूनीक, और प्रीमियम एस्थेटिक लुक चाहते हैं। चूंकि स्मार्टफोन मार्केट में अब लगभग सभी फोन एक जैसे ही दिखने लगे हैं, इसलिए कंपनी वुडन फिनिश को फिर से लाकर यूजर्स को एक अलग दिखने वाला डिवाइस उपलब्ध करवाने की कोशिश करती दिख रही है। अब देखना होगा कि मार्केट में आने के बाद कंपनी का यह प्रयोग कितना सफल रह पाता है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इससे पहले आईं रिपोर्ट्स के आधार पर Motorola Razr 60 Ultra क्लैमशेल फोल्डेबल में एक बड़ी 4 इंच की OLED कवर डिस्प्ले बरकरार रहेगी, जिसके दोनों ओर एक ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। इंटरनल तौर पर 6.9 इंच की फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट होगी। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की अफवाह है, जो कि Razr 50 Ultra के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से आगे है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी इस फोन में आ सकती है। <!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।