WPL 2025 MI vs UP Full Highlights: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से रौंद डाला है. नैट साइवर ब्रंट (Nat Sciver Brunt) ने बल्लेबाजी में 75 रनों की नाबाद और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी यूपी को 3 झटके दिए थे. यूपी की टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 142 रन बनाए थे, जिसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने 18 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. मुंबई के लिए ब्रंट ने 75 और सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 59 रनों की पारी खेली. यूपी के लिए विकेट लेने वाली एकमात्र गेंदबाज कप्तान दीप्ति शर्मा रहीं.
इस मैच में यूपी वॉरियर्स शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. टीम के लिए ग्रेस हैरिस और वृन्दा दिनेश के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. आलम यह रहा कि यूपी के 11 में से 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इससे पिछले ही मैच में यूपी ने सुपर-ओवर तक चले मैच में RCB को हराया था.
मुंबई इंडियंस के पास 8वां अजूबा
मुंबई इंडियंस की जीत की नींव नैट साइवर ब्रंट ने रखी, जिन्होंने गेंदबाजी में 3 अहम विकेट चटकाए थे. वहीं जब 143 रनों के लक्ष्य को चेज करने की बारी आई तो मुंबई ने यास्तिका भाटिया का विकेट जल्दी गंवा दिया था. वो शून्य के स्कोर पर आउट हुईं. मगर तीसरे क्रम पर खेलने आईं ब्रंट ने नाबाद 75 रनों की पारी खेल मुंबई की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मुंबई इंडियंस
कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया था. वहीं अब मुंबई इंडियंस के भी 6 अंक हो गए और नेट रन-रेट के मामले में दिल्ली से बेहतर स्थिति में होने के कारण MI टॉप पर विराजमान हो गई है.