NCL Technician Recruitment 2025: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने टेक्नीशियन के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज यानी 17 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया NCL की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in के माध्यम से पूरी की जा सकती है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 निर्धारित की गई है.
NCL Technician Recruitment 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती?
एनसीएल इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 200 पदों पर नियुक्तियां करेगा. जिसमें टेक्नीशियन फिटर (Trainee) Cat. III के 95 पद, टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (Trainee) Cat. III के 95 पदऔर टेक्नीशियन वेल्डर (Trainee) Cat. II के 10 पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
NCL Technician Recruitment 2025: जरुरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो और साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो.
NCL Technician Recruitment 2025: आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
NCL Technician Recruitment 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि सामान्य, ओबीसी (NCL), ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 1180 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, ESM, PwBD वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें:
NCL Technician Recruitment 2025: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम नियुक्ति दी जाएगी.
NCL Technician Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट nclcil.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘Career’ सेक्शन में जाकर ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें और निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें.
- इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब उम्मीदवार फॉर्म सब्मिट करें.
- फिर उम्मीदवार इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- आखिरी में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI