सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिफिकेशन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि NEET PG 2025 परीक्षा को 17 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है. लेकिन सरकार ने इस नोटिस को फर्जी करार दिया है. फैक्ट चेक यूनिट ने छात्रों से अपील की है कि वे आधिकारिक सूचना के लिए केवल natboard.edu.in वेबसाइट पर ही भरोसा करें.
दरअसल, यह भ्रम तब फैलना शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि NEET PG 2025 की तारीख को बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया गया है. लेकिन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
15 जून को CBT मोड में होगी परीक्षा
NBEMS की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को ही आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्टों में ली जाएगी. इससे पहले, NBEMS ने यह भी बताया था कि परीक्षा का विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
क्या है NEET PG?
NEET PG देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के जरिए हजारों छात्र-छात्राएं पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीट्स के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी
छात्रों से अपील
NBEMS ने छात्रों को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी नोटिफिकेशन पर विश्वास न करें. परीक्षा से जुड़ी सभी आधिकारिक घोषणाएं केवल natboard.edu.in वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI