Neha Singh Rahore New Post: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. सिंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई बार सरकार पर विवादित कमेंट करती रहती हैं. हाल ही में नेहा सिंह राठौड़ ने एक नया पोस्ट किया है जिसमें वे सरकार के साथ-साथ खिलाड़ियों और एक्टर्स पर भी भड़कती दिखाई देती हैं.
नेहा सिंह राठौड़ ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें वे ऑनलाइन सट्टेबाजी को प्रमोट करने वाली दिग्गज हस्तियों पर भड़कती दिख रही हैं. उन्होंने पोस्ट में अखबार की कटिंग शेयर की है जिसमें लिखा है- ‘क्रिकेट के भगवान भी सट्टेबाजी ऐप का प्रचार कर रहे हैं. 30 करोड़ युवा इनके जाल में फंसे हैं, 1000 आत्महत्याएं हो चुकी हैं, कानून बने.’
ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में देश के 30 करोड़ युवा फंसे हुए हैं और 1000 लोग आत्महत्या कर चुके हैं.
कौन जिम्मेदार है? सरकार क्या कर रही है?
क्या सरकार का काम सिर्फ मुनाफ़ाखोरी है?
खिलाड़ी हों या अभिनेता…इस देश ने बेहद वाहियात किस्म के लोगों को अपना भगवान बना रखा है. pic.twitter.com/7Qht8S1wLt
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 24, 2025
‘इस देश ने बेहद वाहियात किस्म के लोगों को अपना भगवान…’
नेहा सिंह राठौड़ ने इसके साथ लिखा है- ‘ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में देश के 30 करोड़ युवा फंसे हुए हैं और 1000 लोग आत्महत्या कर चुके हैं. कौन जिम्मेदार है? सरकार क्या कर रही है? क्या सरकार का काम सिर्फ मुनाफाखोरी है? खिलाड़ी हों या अभिनेता, इस देश ने बेहद वाहियात किस्म के लोगों को अपना भगवान बना रखा है.’
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिएक्ट
सिंगर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘ऑनलाइन सट्टेबाजी, बहुत बड़ा जाल है. इस कैक्टस से बचने की जरूरत है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘बड़े-बड़े भारत के स्टार लोग और क्रिकेट के भगवान लोग सट्टेबाजी जैसे ऐप का प्रचार कर रहे हैं तो क्या होगा. देश के युवाओं को जुआखोरी की तरफ धकेलने में इन क्रिकेट के भगवान लोगों का और नशेड़ी स्टारों का पूरा योगदान है.’
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘ड्रीम 11 और कई सारे ऐप्स हैं जो सट्टेबाजी करवाते हैं. जिनका प्रमोशन खिलाड़ी करते हैं.’ वहीं एक यूजर का कहना है- ‘जब बेरोजगारी चरम पर हो तो यह सब होना लाजमी है.’