RSA vs NZ: Semifinal: लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है. बहरहाल, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है.
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने क्या कहा?
मिचेल सैंटनर ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह विकेट अच्छी दिख रही है, साथ ही सूखी लग रही है. मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर गर्व है, हमने अच्छी क्रिकेट खेली है. हम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरे हैं. हालांकि, पिछले मैच में हम अच्छा नहीं खेले, लेकिन इस मैदान पर हमने ट्राय-सीरीज में अच्छी क्रिकेट खेली थी. हम कोशिश करेंगे कि अच्छी क्रिकेट खेलें और विरोधी टीम को दबाव में डालें.
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्या कहा?
वहीं, साउथ अफ्रीका कप्तान टेंबा बावूमा ने कहा कि हम पहले बैटिंग करना चाहते थे, लेकिन पहले बॉलिंग करने की बहुत ज्यादा परवाह नहीं है. हमारे गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. इसके अलावा बल्लेबाजों को अपने काम को बखूबी अंजाम देना होगा. मेरी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. हमारा फाइनल और सेमीफाइनल में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीखा है. हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. इस मैच को हम महज सामान्य मैच की तरह ले रहे हैं, ना कि सेमीफाइनल या फाइनल की तरह…
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरोर्के
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-
रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें-
Taskin Ahmed: BCB ने तस्कीन अहमद को दिया प्रमोशन, अब कॉन्ट्रेक्ट में कैटेगरी-ए का होंगे हिस्सा